Animal Husbandry : भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में 11 अक्तूबर को अनुसूचित जाति उपयोजना एवं मालपुरा परियोजना की अनुसूचित जाति उपयोजना में निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर, टोंक जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर, कार्यक्रम समन्वयक डा. अजय कुमार, डा. पीके मलिक, डा. लीलाराम गुर्जर, डा. राजेश बिश्नोई, डा. रंगलाल मीना की उपस्थिति रही. इस में टोंक जिले के विभिन्न गांवों से आए एसी जाति के किसानों (Farmers) को उन्नत किस्म के बीज और पशुपालन (Animal Husbandry) से जुड़े जरूरी सामान का वितरण हुआ.
संस्थान निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर ने अपने संबोधन में सभी को संस्थान की उन्नत तकनीकियों को अपनाने की अपील करते हुए बताया कि भारत सरकार की मंशा के अनुसार संस्थान आप को कृषि और पशुपालन (Animal Husbandry) की जरूरी जानकारी व इनपुट आप तक पंहुचा रहा है, जिस से आप को वर्तमान परिवेश में नवीन तकनीकियों के समावेश से उत्पादन बढ़ा कर सीधे बाजार तक अपने उत्पादों व उस से मूल्य आधारित विभिन्न उत्पाद बना कर अपनी आजीविका बढ़ाने में मदद मिलेगी. आज हमारे शहरी क्षेत्र के लोगों में कृषि और पशुपालन (Animal Husbandry) आधारित उत्पादों की जबरदस्त मांग है, जिस को किसान सहकारी समिति के माध्यम से पूरा कर अच्छी आमदनी कमा सकते हैं.
कार्यक्रम में आए अथिति छोगालाल गुर्जर ने निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर द्वारा टोंक जिले के किसानों (Farmers) के साथ राजस्थान व अन्य राज्य के किसानों के लिए संस्थान की गतिविधियों से लाभान्वित करने के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि डा. अरुण कुमार तोमर के कारण अविकानगर संस्थान पूरे भारत मे भेड़बकरी और खरगोशपालन की नवीन तकनीकियों के साथसाथ प्रचारप्रसार कर रहा है और भविष्य में भी क्षेत्र के सभी वर्गों के लिए इसी तरह लाभान्वित होने का निवेदन किया.
मालपुरा परियोजना के पीआई डा. पीके मलिक ने बताया कि टोंक जिले के 18 गांवों के मालपुरा भेड़ के रेवड़ रखने वाले 30 अनुसूचित जाति किसानों (27 पुरुष और 3 महिला) को निदेशक और अथिति की उपस्थिति में 500 लिटर की पीने के पानी की टंकी का वितरण किया गया.
संस्थान की अनुसूचित जाति उपयोजना के नोडल अधिकारी डा. अजय कुमार द्वारा भी बताया कि टोंक जिले के 400 अनुसूचित जाति किसानों (Farmers) को किचन गार्डन सब्जियों की किट और 19 एसी किसानों को पशुपालन (Animal Husbandry) से जुड़े जरूरी सामान (फीडिंग ट्रॉफ, मिनरल्स मिक्सचर ईंट, टौर्च, स्टील बालटी और पानी की बोतल आदि) का वितरण भी निदेशक की उपस्थिति में किया गया.
अविकानगर के मीडिया प्रभारी डा. अमर सिंह मीना ने इस सारे वितरण कार्यक्रम की जानकारी दी.