नई दिल्ली :18 अक्तूबर, 2023. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में विपणन सीजन 2024-25 के लिए सभी जरूरी रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में खासी बढ़ोतरी की गई है.

मंजूरी दिए जाने पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार के इस फैसले ने किसान कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर सिद्ध किया है.

मोदी सरकार ने किसानों की भलाई के लिए गत 9 साल से ज्यादा के समय में एक के बाद एक अनेक कल्याणकारी निर्णय लिए हैं, कई योजनाएं-कार्यक्रम सृजित किए, जिन का बेहतर क्रियान्वयन भी हो रहा है.

केंद्र सरकार ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि की है, ताकि उत्पादक किसानों को उन की उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके.

एमएसपी में सब से ज्यादा बढ़ोतरी दाल (मसूर) के लिए 425 रुपए प्रति क्विंटल, रेपसीड-सरसों के लिए 200 रुपए प्रति क्विंटल की मंजूरी दी गई है. गेहूं व कुसुम, हरेक के लिए 150 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है. जौ व चने के लिए क्रमश: 115 रुपए प्रति क्विंटल और 105 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है.

MSP
MSP

विपणन सीजन 2024-25 के लिए अनिवार्य रबी फसलों की एमएसपी में वृद्धि केंद्रीय बजट 2018-19 की घोषणा के अनुरूप है, जिस में एमएसपी को अ.भा. भारित औसत उत्पादन लागत के कम से कम 1.5 गुना के स्तर पर निर्धारित करने की बात कही गई थी. अ.भा. भारित औसत उत्पादन लागत पर अपेक्षित लाभ गेहूं के लिए 102 फीसदी, रेपसीड-सरसों के लिए 98 फीसदी, दाल के लिए 89 फीसदी, चने के लिए 60 फीसदी, जौ के लिए 60 फीसदी व कुसुम के लिए 52 फीसदी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...