Green Mobility Awards: दिल्ली की सुहानी शाम , गुलाबी ठंडक अपने चरम पर और इलेक्ट्रिक अलाव लोगों को ठण्ड से राहत देने का प्रयास करते हुए लेकिन ख़ास बात यह कि, जिनको अवार्ड मिलने वाले थे उनको तो पुरस्कार की ऊर्जा की गर्मी मिल रही थी और जो दर्शक थे उनको केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति और उनके वक्तव्य को सुनने के उत्साह ने गर्मी प्रदान की. अवसर था दिल्ली प्रेस ग्रुप की प्रतिष्ठित पत्रिका Motoring World द्वारा आयोजित Green Mobility Awards 2025 के आयोजन का. जानिएं किसको मिले अवार्ड और क्या कहा नितिन गडकरी ने –
कैसा रहा आयोजन
यह भव्य आयोजन नई दिल्ली के त्रावण कोर पैलेस में संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम भारत के स्वच्छ परिवहन अभियान को गति देता, शोध-आधारित मंच बना, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों, सार्वजनिक परिवहन, चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर और नीति नवाचार जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता को सम्मानित किया गया.
नितिन गडकरी ने क्या कहा
इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि थे. उन्होंने अपने संबोधन में न केवल ग्रीन मोबिलिटी के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि यह भी बताया कि, स्वच्छ ईंधन और EV नीति ग्रामीण अर्थव्यवस्था और कृषि समुदाय के लिए लाभकारी साबित हो रही है.
ई 20 एथेनॉल से किसानों को लाभ
गडकरी ने विशेष रूप से एथेनॉल-ब्लेंडेड पेट्रोल के फायदे बताए कि, सरकार द्वारा इसे स्वच्छ, सुरक्षित और दीर्घकालिक समाधान माना जा रहा है, और किसी भी वाहन को ई20 फ्यूल से नुकसान होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिला है. साथ ही उन्होंने हरित परिवहन अपनाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया.
क्या है बाज़ार की स्थिति
एथेनॉल-ब्लेंडेड पेट्रोल (E20) के रोलआउट में पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिलाया जाता है.
* इससे गन्ना, मक्का और अन्य कृषि फसलों के लिए अधिक बाज़ार मूल्य प्राप्त हुआ है, जिससे किसानों की आमदनी में वृद्धि हुई है, और देश में करीब ₹40,000 करोड़ तक का लाभ कृषि समुदाय को मिला है.
* विदेशी तेल आयात पर खर्च कम हुआ है और देश को ₹1.40 लाख करोड़ से अधिक की बचत हुई है, जिससे पूरे ग्रामीण भारत की ऊर्जा लागत में सुधार हुआ है.
कृषि-उत्पाद के रूप में मक्का का महत्व
आर्थिक और ऊर्जा नीति विशेषज्ञों का मानना है कि ई 20 फ्यूल कार्यक्रम के तहत मक्का (कॉर्न) जैसे लोकल कृषि उत्पादों की मांग और मूल्य बढ़ जाएगी, जिससे मक्का की खेती में प्रोत्साहन मिलेगा और इससे जुड़े ग्रामीण रोजगार में वृद्धि संभव है. कई विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि, अगर मक्के की उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार किया जाये, तो भारत की एथेनॉल उत्पादन क्षमता बेहतर होगी और किसानों को अतिरिक्त आय मिलेगी.

देशभर के राज्यों और शहरों ने दिखाया नेतृत्व
इस कार्यक्रम में कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को clean mobility के लिए सम्मानित किया गया.
* गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली व अन्य राज्यों ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते.
* इन राज्यों और शहरों के प्रयास प्रदर्शित करते हैं कि EV अपनाना और clean mobility infrastructure तैयार करना केवल शहरी नहीं बल्कि ग्रामीण और कृषि-लिंक्ड अर्थव्यवस्था के लिए भी ज़रूरी है.
कार्यक्रम में नीति-निर्माताओं, परिवहन मंत्रियों, IAS अधिकारियों तथा उद्योग हितधारकों ने भाग लिया और “स्वच्छ मोबिलिटी को व्यापक स्तर पर बढ़ाने के लिए सरकार, उद्योग और शैक्षणिक संस्थानों का सहयोग” विषय पर गहन चर्चा भी की. इससे यह स्पष्ट हुआ कि स्वच्छ मोबिलिटी और कृषि समुदाय के हित को जोड़ने के लिए सरकारी, शोध और उद्योग के बीच सहयोग आवश्यक है.
दिल्ली प्रेस Motoring World द्वारा आयोजित Green Mobility Awards 2025 का यह आयोजन शानदार रहा. साथ ही अपनी तरह का अनूठा प्रयास रहा, जिसमें पर्यावरण प्रदूषण और दिल्ली की हवा में घुलते ज़हर से लोगों को बचाने में हरित परिवहन प्रणाली की आवश्यकता को रेखांकित किया गया.
साथ ही इसके लिए बेहतरीन प्रयास करने वाले राज्यों की प्रशासनिक प्रणाली को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान अप्रत्यक्ष रूप से गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब व अन्य राज्यों के आम नागरिकों का भी सम्मान था, जिन्होंने हरित परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.





