लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के आम उत्पादकों का हौसला बढ़ाने के लिए हर साल प्रदेश स्तरीय आम महोत्सव का आयोजन करती रहती है, जिस में उत्तर प्रदेश के अलावा देश के दूसरे राज्यों के किसान भी आम की खास किस्मों का प्रदर्शन इस महोत्सव में करते हैं. इस साल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय आम महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है.

14 से 16 जुलाई तक होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान विभाग द्वारा इस साल तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय आम महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जो 14 से 16 जुलाई तक अवध शिल्प ग्राम में आयोजित होगा. इस आम महोत्सव के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. इस महोत्सव में आम की विविधतापूर्ण उत्पादन एवं विभिन्न प्रजातियों से लोगों को अवगत कराने के लिए लगभग 725 से अधिक प्रजातियों के नमूने प्रदर्शित किए जाएंगे.

इन राज्यों के बागबान होंगे शामिल

लखनऊ के अवध शिल्प ग्राम में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय आम महोत्सव में उत्तर प्रदेश के बागबानों के अलावा मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा व अन्य प्रदेशों के उद्यान विभाग के प्रतिनिधि, प्रगतिशील बागबान और निर्यातक शामिल होंगे.

Mango
Mango

आम की 725 से अधिक किस्मों का होगा प्रदर्शन

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में निदेशक डा. आरके तोमर ने बताया कि आम महोत्सव में किसान, शोधकर्ता, वैज्ञानिक, स्वयंसहायता समूह, पैक हाउस, निर्यातक, व्यापारी, नर्सरी मालिक, एफपीओ, सहकारी समितियां, मशीनरी आपूर्तिकर्ता सहित तमाम लोग शामिल होंगे.

उन्होंने आगे बताया कि तीन दिवसीय आम महोत्सव में 725 से अधिक किस्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिस में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...