उदयपुर : 11 जुलाई, 2023. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक मात्स्यिकी महाविद्यालय के 2 छात्र मोनिका कुमावत बीएफएससी तृतीय वर्ष एवं अनिल सिंह शेखावत, बीएफएससी द्वितीय वर्ष भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम इंटरनेशनल डवलपमेंट प्रोग्राम, राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना (आईडीपी/एनएएचईपी) के अंतर्गत 60 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए प्रिंस औफ सोंगकला कृषि उद्योग विश्वविद्यालय (पीएसयू), थाईलैंड गए हैं.
यह प्रशिक्षण 10 जुलाई से 10 सितंबर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा.

यह प्रशिक्षण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र पर समुद्री उत्पाद विज्ञान एवं खोज, प्रिंस औफ सोंगकला कृषि उद्योग विश्वविद्यालय, थाईलैंड में होगा.

परियोजना प्रभारी डा. पीके सिंह ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान ये विद्यार्थी मत्स्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन के अलावा मत्स्य विज्ञान के अन्य विषयों पर गहन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, जिस से राजस्थान में उस का लाभ मिल सकेगा.

यहां यह बताना प्रासंगिक है कि छात्रा मोनिका कुमावत एक छोटे से गांव हिंगोनीया, जोबनेर की रहने वाली है, जबकि छात्र अनिल सिंह शेखावत गांव बनगोठड़ी कलां, झुंझुनूं के रहने वाले हैं.

मात्स्यिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. बीके शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के छात्र अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के लिए पहली बार गए हैं एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद इन दोनों विद्यार्थियों से दूसरे छात्रों को भी इस तरह का प्रशिक्षण प्राप्त करने की जिज्ञासा बढ़ेगी एवं वे भी अपनी पढ़ाई के प्रति सजग रह कर अपने मातापिता, समाज, विश्वविद्यालय एवं गांव का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि उपरोक्त छात्रों का पूरा खर्च (आईडीपी/एनएएचईपी) के द्वारा वहन किया जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...