नई दिल्ली : किसान 10 नवंबर, 2023 को 'आयुर्वेद दिवस' कार्यक्रम में प्रमुख सहभागी होंगे. इस आयोजन की एक प्रमुख विषयवस्तु 'किसानों के लिए आयुर्वेद' है. आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों और पौधों की खेती को अपनी आजीविका का हिस्सा बना कर किसान आत्मनिर्भर और सशक्त बन सकते हैं.
औषधीय पौधों के आर्थिक महत्व के बारे में किसानों को जागरूक करने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. किसानों को एनएमपीबी (राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड) के माध्यम से औषधीय पौधों की खेती में उपयोग की जाने वाली विशेष तकनीकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है.
'आयुर्वेद दिवस' के 'आयुर्वेद फौर वन हैल्थ' अभियान से जुड़ कर भारत के किसान 'किसानों के लिए आयुर्वेद' विषय को व्यापक रूप से समझ सकेंगे. 'आयुर्वेद दिवस' का मुख्य कार्यक्रम 10 नवंबर, 2023 को हरियाणा के पंचकूला में आयोजित होना निर्धारित है. देशभर के किसान इस आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं और औषधीय पौधों की खेती के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
'एक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद' अभियान के तहत, देशभर के किसानों को बैठकों, परस्पर वार्ताओं, कार्यक्रमों और संचार के विभिन्न साधनों का उपयोग कर के संवेदनशील बनाया जा रहा है. आयुर्वेद दिवस के आयोजन के लिए नोडल एजेंसी सीसीआरएएस (केंद्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) द्वारा एक माइक्रो वैबसाइट www.ayurvedaday.org.in विकसित की गई है. विश्वभर के आगंतुक 'आयुर्वेद दिवस' के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए वैबसाइट पर जा सकते हैं और 'एक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद' अभियान से संबंधित चल रही विभिन्न गतिविधियों का हिस्सा बन सकते हैं.
आयुष मंत्रालय 'आयुर्वेद दिवस' को सफल बनाने में सक्रिय रूप से जुड़ा हुआ है. छात्रों और युवाओं के अतिरिक्त देशभर के किसानों को 'आयुर्वेद दिवस' अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. देशभर से किसानों को समूह बैठकों, व्यक्तिगत परस्पर वार्ताओं, व्याख्यान और कार्यशालाओं के माध्यम से इस अभियान से जोड़ा जा रहा है. देशभर में स्थित 7 आरसीएफसी (क्षेत्रीय सहसुविधा केंद्र) और 37 एसएमपीबी (राज्य औषधीय पादप बोर्ड) किसानों को 'आयुर्वेद दिवस' अभियान से जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं. इन केंद्रों से जुड़े सहयोगी घरघर जा कर किसानों को औषधीय पौधे वितरित कर रहे हैं और किसानों की भागीदारी को प्रोत्साहित कर रहे हैं.