Seeds: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में 2 दिवसीय कृषि मेला 21 और 22 सितंबर को लगा था. हर साल लगने वाले इस कृषि मेले में किसानों को रबी और खरीफ फसलों के नवीनतम तकनीकों और उच्च गुणवत्ता के बीज (Seeds) उपलब्ध करवाए जाते हैं. किसानों को अपनी फसलों से अच्छी पैदावार प्राप्त करने के लिए उन्नत किस्मों के बीज, बीज उपचार और समय पर बिजाई करना जरूरी है.

Seeds

2 दिन के इस कृषि मेले में लगभग 1 लाख, 23 हजार किसानों ने की शिरकत की और वहां 2 करोड़, 49 लाख रुपए के बीज (Seeds) बिके. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय द्वारा ईजाद की गई किस्मों की पैदावार ज्यादा व गुणवत्ता से भरपूर होने के कारण किसानों के बीच में इन की मांग हमेशा बनी रहती है. ऐसे में एक ही जगह अनेक प्रकार के बीजों की अनेक वैराइटी मिलना किसानों के लिए अत्यंत लाभ का सौदा है. मेले में आए किसानों ने जहां सब्जियों, फलदार पौधों के बीज खरीदे, वहीं प्रदर्शन प्रक्षेत्र में लगी हुई उन्नत किस्मों के प्रदर्शन प्लाटों का भी भ्रमण भी किया.

बीज (Seeds) खरीदने के लिए किसानों में भारी उत्साह था. एक तरफ जहां दर्जनों बीज विक्रय केंद्र थे, तो हजारों की तादाद में खरीदार किसान भी थे, जहां किसानों ने गेहूं, जौ, सरसों, चना, मेथी, मसूर, बरसीम तथा जई व दूसरी उन्नत किस्मों के लगभग 2 करोड़, 49 लाख रुपए के बीज खरीदे. सब्जी व बागबानी फसलों के बीजों की 2 लाख, 13 हजार, 500 रुपए की बिक्री हुई.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...