Arhar : आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, अयोध्या के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहांव, बलिया द्वारा केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक और अध्यक्ष डा. संजीत कुमार के दिशानिर्देशन में अरहर की बीजोत्पादन तकनीक पर 25 से 29 जुलाई, 2025 के दौरान 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिस में 25 किसानों ने भाग लिया.
केंद्र के सस्य वैज्ञानिक डा. सोमेंद्र नाथ ने बीज के प्रकार, बीजोपचार, बोआई की विधि, उन्नतशील प्रजातियां खरपतवार प्रबंधन आदि विषय पर अरहर बीज उत्पादन तकनीक के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की. कृषि विज्ञान केंद्र के अन्य वैज्ञानिकगण, डा. मनोज कुमार (जीपीबी) ने बीज के प्रकार और प्रमाणीकरण के संबंध में जानकारी प्रदान की.
डा. अनिल कुमार पाल (मृदा विज्ञान), ने अरहर की फसल में एकीकृत पोषक तत्त्व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी. केंद्र के कीट/सूत्रकृमि वैज्ञानिक डा. अभिषेक यादव ने अरहर की फसल में लगने वाले मुख्य रोगों जैसे उकठा, बांझ और मुख्य कीट फली छेदक, पत्ती लपेटक आदि के बारे में जानकारी प्रदान की. इस कार्यक्रम के दौरान धर्मेंद्र कुमार, राकेश कुमार सिंह, रामतौल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे.