बेंगलुरु : भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अधीन पशुपालन उत्कृष्टता केंद्र-सीईएएच, बेंगलुरु, भारतीय पशुपालन अकादमी और क्षेत्रीय चारा स्टेशन (आरएफएस), हिसार द्वारा "भारत में पशु चारा प्रबंधन में प्रगति (एएफएमआई-2024)" विषय पर पांचदिवसीय पहली राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारत सरकार के संयुक्त आयुक्त (राष्ट्रीय पशुधन मिशन) डा. एचआर खन्ना, सीईएएच के संयुक्त आयुक्त एवं निदेशक डा. महेश पीएस के मार्गदर्शन में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में आयोजित किया गया.

इस कार्यक्रम का उद्घाटन चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कुलपति प्रो. (डा.) बीआर कंबोज द्वारा किया गया. इतने बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया इस तरह का यह पहला कार्यक्रम था. इस अवसर पर लुवास विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. गुलशन नारंग, छात्र कल्याण निदेशक एवं संपदा अधिकारी डा. पवन कुमार व सीसीएसएचएयू के शोध निदेशक डा. राजबीर गर्ग भी उपस्थित रहे. इस के अलावा डा. एसके पाहुजा, एचआरएम निदेशक डा. रमेश कुमार, क्षेत्रीय चारा स्टेशन के निदेशक डा. पीपी सिंह व केंद्रीय भेड़ प्रजनन फार्म, हिसार के निदेशक डा. रुंतु गोगोई भी शामिल हुए.

इस कार्यशाला में लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय (लुवास) के 10 पशु चिकित्सा वैज्ञानिकों सहित 14 राज्यों (महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, तमिलनाडु, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड) के कुल 71 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय, लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद व अन्य मंत्रालयों और चारे के क्षेत्र में काम करने वाले उद्योग के प्रख्यात वक्ताओं द्वारा अनुभव साझा किए गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...