आने वाले  सात दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, इस बारे में IMD ने दिल्ली से लेकर चेन्नई तक कई राज्यों में रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने के लिए कहा है. आने वाले  सात दिनों तक कहाँ होगी बारिश, कैसा रहेगा मौसम ? मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी पढ़े-

उत्तर भारत के क्या रहेंगे हाल 

देश में कई इलाकों में सर्दी ने दस्तक दे दी है और ठिठुरन बढ़ रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले एक हफ्ते तक के मौसम का बुलेटिन जारी किया है. जिसके अनुसार उत्तर भारत ठंड और कोहरे की चपेट में है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में आने वाले  3 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा.
दिल्ली में विजिबिलिटी घटेगी. सुबह और शाम के समय  विजिबिलिटी 50 मीटर से कम हो सकती है. तापमान 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, जबकि न्यूनतम 4-6 डिग्री तक लुढ़क सकता है. इस सप्ताह उत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में मानसून के जाने के बाद भी बारिश हुई. लेकिन अब वहां भी ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग कहा है कि अगले 48 घंटे में राजस्थान में कई जगह तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड बढ़ेगी.राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में दिन में धूप तो रात में ठिठुरन रहेगी.

बिहार रहेगा ठंडा , महाराष्ट्र में खिलेगी धूप

पूर्वी भारत में बिहार, झारखंड में हल्की बारिश होने के साथ ठंड बढ़ेगी और तापमान 15-20 डिग्री तक रहेगा. पश्चिमी राज्यों जैसे महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में ज्यादातर शुष्क मौसम रहेगा. मुंबई में हल्की बूंदाबांदी संभव है, लेकिन तापमान सामान्य 24-30 डिग्री रहेगा.

दक्षिण भारत में कहां है रेड अलर्ट 

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण के मौसम में बदलाव हो रहा है. बंगाल की खाड़ी के कम दबाव से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में अगले 48 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. IMD ने रेड और ऑरेंज अलर्ट ( India Red Orange Alert) जारी किए हैं, जहां 24 घंटों में 100-150 मिमी बारिश दर्ज हो सकती है. चेन्नई और कोच्चि में भी भारी बारिश के आसार हैं. और तापमान 25-28 डिग्री के आसपास रह सकता है.

जम्मू कश्मीर और हिमाचल में कैसे रहेंगे हालात 

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल दोनों ही ठंडे राज्य हैं. इन राज्यों में भी ठंड के साथ हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.

आंध्र के कई जिलों में अलर्ट जारी

आंध्र प्रदेश के कई जिलों में 26 नवंबर को भारी बारिश का रेड/ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तनम, अनकापल्ली, काकीनाडा, पूर्वी गोदावरी, पश्चिम गोदावरी, एलुरु, कृष्णा, गुंटूर, पालनाडु, बापटला, प्रकाशम और श्री पोट्टी श्रीरामुलु नेल्लोर जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना है.

मछुआरों रहें सतर्क 

मौसम विभाग की ओर से मछुआरों को अगले कुछ दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. क्योंकि 25 नवंबर यानि आज  बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में हलचल तेज हो सकती है. आज से 29 नवम्बर तक अंडमान निकोबार में अधिक बारिश की संभावना है. आज और कल के दौरान केरल और माहे में और 29 नवम्बर को आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.

यहाँ रहेगा कोहरा 

आज  सुबह शाम उत्तर प्रदेश के उत्तर पश्चिमी हिस्सों में और आसाम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा में घने कोहरे की संभावना है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...