केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समयसमय पर देश के किसानों व पशुपालकों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जो दुग्ध उत्पादन, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के मौके उपलब्ध कराना और पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए शुरू की गई हैं. इन योजनाओं के तहत लाभार्थियों को कम ब्याज पर बैंक ऋण, सब्सिडी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.

हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में पशुपालकों के लिए एक खास योजना चल रही है, जिस का नाम गौ-संवर्धन योजना है.

गौ-संवर्धन योजना :
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आचार्य विद्यासागर गौ-संवर्धन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस योजना के तहत पशुपालन के लिए लोन के साथ ही ब्याज पर अनुदान दिया जाता है. पशुपालकों को अनुदान उपलब्ध करा के सरकार पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के लक्ष्य को पूरा करना चाहती है.

योजना का यों उठाएं लाभ

प्रदेश के पशुपालन एवं डेरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने इस योजना से लाभ उठाने की अपील किसानों से की है कि वह इस का लाभ उठाएं.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष योजना के तहत सामान्य तबके के 421, अनुसूचित जनजाति के 16 और अनुसूचित जाति के 38 लाभार्थियों को लाभ मिला है.

पशुपालन के लिए 10 लाख रुपए तक का ऋण

पशुपालन के लिए बैंक ऋण लेना अब संभव हो गया है. पशुपालन एवं डेरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने बताया कि इस योजना में पशुपालक 10 लाख रुपए तक के 5 या इस से अधिक पशु ले सकते हैं. ऋण के माध्यम से 75 फीसदी लागत चुकाई जा सकती है, और शेष राशि हितग्राही अंशदान से चुकानी होती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...