प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. सरकार द्वारा समयसमय पर योजना की किस्त किसानों के खातों में भेज दी जाती है. किसान भी सरकार द्वारा भेजी गई राशि का बेसब्री से इंतजार करते हैं.
इस साल 27 फरवरी, 2023 को पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त के रूप में 8 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 16,800 करोड़ रुपए के ट्रांसफर किए गए थे.
अब देश के करोड़ों किसान अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र जल्द ही पीएम किसान योजना की अगली किस्त भी किसानों के खातों में ट्रांसफर कर सकता है.
योजना का पैसा सीधेसीधे जाता है किसान के बैंक अकाउंट में
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत हर साल पात्र किसानों को 6,000 रुपए का वित्तीय लाभ मिलता है, जो हर 4 महीने पर 2,000-2000 रुपए की 3 किस्तों में दिया जाता है.
यह लाभ सीधे बैंक अकाउंट में भेजा जाता है. यह योजना फरवरी, 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन यह दिसंबर, 2018 से ही प्रभावी हो गई थी.
हर 4 महीने में 2,000 रुपए की किस्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 2,000-2,000 रुपए की 3 किस्तें हर 4 महीने में दी जाती हैं.
सवाल है कि क्या पतिपत्नी दोनों इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं? तो इस का जवाब “नहीं” में है. यह स्कीम केवल एक ही परिवार के एक ही किसान के लिए होती है.
यह योजना केवल एक परिवार के एक सदस्य को ही लाभ प्रदान करती है.
नियमों के अनुसार, स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए एक ही परिवार से केवल एक व्यक्ति ही आवेदन कर सकता है. यदि एक परिवार से एक से अधिक व्यक्ति आवेदन करते हैं, तो उन्हें खारिज कर दिया जाएगा.