Awards : सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ में 3 दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी के तीसरे दिन समापन कार्यक्रम कुलपति, डा. केके सिंह की अध्यक्षता में किया गया. मुख्य अतिथि कैप्टन विकास गुप्ता, अध्यक्ष, उपकार, लखनऊ, विशिष्ट अतिथि ‘पद्मश्री’ सेठपाल सिंह और ‘पद्मश्री’ भारत भूषण त्यागी के द्वारा किसान मेले का समापन किया गया. कुलपति ने मुख्य अतिथि और निदेशक प्रसार डा. पीके सिंह और विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह दे कर स्वागत किया.

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. केके सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मेले में लगाए गए स्टौलों के माध्यम से किसानों ने तकनीकी ज्ञान प्राप्त किया और बड़ी संख्या में किसानों और महिलाओं ने प्रतिभाग किया. स्टौलों पर कृषि का आधुनीकरण कर कृषकों को बताया गया कि कृषि से अधिक उत्पादन कैसे प्राप्त किया जाए.

मुख्य अतिथि कैप्टन विकास गुप्ता, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद, लखनऊ ने अपने संबोधन में कहा कि लगातार परिवर्तित हो रही जलवायु से कृषि उत्पादन कम हो रहा है, जिस के लिए हमारे वैज्ञानिक जलवायु परिवर्तन में नईनई तकनीकियों का विकास कर किसानों को बता रहे हैं कि परिवर्तन की परिस्थितियों में भी किसान अपनी फसल से अच्छा उत्पादन ले सकते हैं.

विशिष्ट अतिथि ‘पद्मश्री’ सेठपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्राकृतिक खेती आज की आवश्यकता है. विशिष्ट अतिथि ‘पद्मश्री’ भारत भूषण त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि आज किसान को बाजार से जोड़ने की आवश्यकता है, ताकि आय में वृद्धि की जा सके.

Awards

पुरस्कार वितरण समारोह

पुरस्कार (Awards) वितरण समारोह में मैसर्स शिवांगी इंटरनैशनल, मैनकाइंड एग्रीटैक प्राइवेट लिमिटेड और क्रिस्टल क्राप प्रोटैक्शन को ओवरआल सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार (Awards) प्रदान किया गया..बैंक ग्रुप में प्रथम पुरस्कार (Awards) भारतीय स्टेट बैंक को प्रदान किया गया. विश्वविद्यालय के तकनीकी महाविद्यालय को प्रथम पुरस्कार (Awards) प्रदान किया गया.

इसी के साथसाथ विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्रों में हापुड़ और अमरोहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और कृषि विज्ञान केंद्र गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, संभल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया.

फार्म एन फूड की किया सम्मानित:

कृषि मेले में मैनकाइंड एग्रीटैक और सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा फार्म एन फूड पत्रिका को भी सम्मानित किया गया. फार्म एन फूड के लिए यह सम्मान फार्म एन फूड पत्रिका के एग्रो एडिटर भानु प्रकाश राणा को प्रो. आरएस सेंगर, डायरैक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमैंट और प्लांट बायोटैक्नोलौजी के डिवीजन हैड (सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय, मेरठ) व प्रियवर्धन पंवार, एजीएम मैनकाइंड एग्रीटैक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रदान किया गया.

निदेशक प्रसार, डा. पीके सिंह ने बताया कि मेले में 170 स्टौल लगाए गए थे और विश्वविद्यालय और अन्य बीज कंपनियों द्वारा 40 लाख रुपए से अधिक के बीज की बिक्री की गई, जिस में प्रमुखता गेहूं और सरसों व दलहन के बीज की थी. इस बार किसान मेले में लगभग 26 से 28 हजार किसानों और कालेज के छात्रछात्राओं ने प्रतिभाग किया. लगातार चौथे वर्ष किसान मेले के आयोजन हेतु विश्वविद्यालय या उत्तर प्रदेश सरकार से कोई वित्तीय सहयोग नहीं लिया गया.

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, वित्त नियंत्रक, समस्त अधिष्ठातागण, निदेशकगण एवं प्रसार निदेशालय के डा. सतेंद्र कुमार, डा. मुकेश कुमार, डा. पीके सिंह, डा. एसके लोधी, डा. एसके त्रिपाठी, डा. हरिओम कटियार, वीपी सिंह और अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग रहा.

मेले की मुख्य विशेषताएं

-170 से अधिक स्टौल लगाए गए.

-26 से 28 हजार किसानों और कालेज के छात्रछात्राओं ने प्रतिभाग किया.

-40 लाख रुपए के बीजों की बिक्री की गई, जिस में से 20 लाख रुपए की बिक्री विश्वविद्यालय द्वारा की गई.

लगातार चौथे वर्ष किसान मेले के आयोजन हेतु विश्वविद्यालय या उत्तर प्रदेश सरकार से कोई वित्तीय सहयोग नहीं लिया गया.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...