अगर किसी पात्र किसान के खाते में PM किसान सम्मान निधि की किस्त इस बार नहीं पहुँची है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. अक्सर कुछ छोटी तकनीकी दिक्कतों की वजह से भुगतान रुक जाता है, जिसे किसान स्वयं आसानी से ठीक कर सकते हैं. कैसे मिलेंगे आपको पैसे जानिए

9 करोड़ किसानों को बड़ा लाभ

हाल ही में प्रधानमंत्री ने देशभर के लगभग 9 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 21वीं किस्त के तहत ₹2,000 की राशि DBT के माध्यम से भेज दी. इस बार कुल ₹18,000 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए हैं.

कुछ किसानों के खाते में पैसा क्यों नहीं आया

कई बार निम्न कारणों से पात्र किसानों के खाते में किस्त रुक जाती है-

1. e-KYC अधूरी होना
सबसे सामान्य कारण है कि किसान का e-KYC पूरा नहीं हुआ होता.

2. जमीन का वेरिफिकेशन/लैंड सीडिंग लंबित
राजस्व रिकॉर्ड अपडेट न होने या लैंड सीडिंग पेंडिंग होने पर किस्त रुक जाती है.

3. आधार, बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर में गलती
डिटेल्स में mismatch होने पर भुगतान असफल हो जाता है.

4. बैंक खाता आधार से लिंक नहीं
Aadhaar linkage के बिना DBT सफल नहीं होता.

5. नाम लाभार्थी सूची में नहीं दिख रहा
कभी-कभी पात्रता अपडेट न होने के कारण किसान का नाम सूची से हट जाता है.

ऐसे करें चेक

किसान अपने भुगतान की स्थिति घर बैठे इस तरह देख सकते हैं-

1. PM-Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं

2. Farmers Corner → Beneficiary Status पर क्लिक करें

3. Aadhaar नंबर / मोबाइल नंबर / रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें

4. पूरा स्टेटस दिख जाएगा—
किस्त आई या नहीं
अगर रुकी है तो कारण भी

5. रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हों?
‘Know Your Registration Number’ विकल्प से OTP डालकर पता करें

अगर किस्त नहीं आई है, तो तुरंत करें ये काम

1. e-KYC जल्द से जल्द पूरा करें
OTP आधारित और बायोमेट्रिक दोनों विकल्प उपलब्ध हैं.

2. बैंक खाते को आधार से लिंक करवाएं
यह DBT के लिए अनिवार्य है.

3. जमीन का वेरिफिकेशन / लैंड सीडिंग कराएं

4. वेबसाइट पर सभी डिटेल्स चेक कर सुधारें
नाम, खाता संख्या, IFSC कोड, आधार नंबर आदि.

5. हेल्पलाइन पर संपर्क करें
• टोल-फ्री नंबर: 155261 / 1800-11-5526
• अन्य नंबर: 011-23381092
• ईमेल: pmkisan-ict@gov.in
• किसान कॉल सेंटर: 1800-180-1551

PM किसान योजना किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहारा है. अगर किसी कारण से किस्त नहीं आई है, तो ऊपर बताए गए सरल कदमों से समस्या जल्द ही हल हो सकती है.

 

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...