‘फार्म एन फूड’ पत्रिका कृषि और किसानों के लिए बेहतरीन कार्य करने का प्रयास करती रही है. हमारे पाठकों की पसंद का नतीजा है कि, लगातार दूसरे वर्ष फार्म एन फूड’ पत्रिका को राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ है. सभी किसानों , ग्रामीण भाइयों और बहनों को यह अवार्ड समर्पित है. कैसा रहा यह अवार्ड और क्यों मिला फार्म एन फ़ूड को यह अवार्ड जानने के लिए पढ़ें यह ख़बर

कहाँ हुआ अवार्ड का आयोजन

हर साल की तरह पॉपुलेशन फर्स्ट संस्था की ओर से लाडली मीडिया अवॉर्ड का आयोजन इस बार भी किया गया. राष्ट्रीय दर्जे का यह अवॉर्ड आयोजन मुंबई के टाटा थिएटर में हुआ जिसमें ‘फार्म एन फूड’ पत्रिका को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

किसलिए मिला ‘फार्म एन फूड’ को यह अवॉर्ड 

‘फार्म एन फूड’ को यह अवॉर्ड उसमें छपे लेख ‘खेती में काम, फिर भी महिला किसान होने का नहीं सम्मान’ के लेखक भानु प्रकाश राणा को दिया गया. महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता (जेंडर सेंसिटिविटी) के लिए दिए जाने वाला यह 15वां लाड़ली मीडिया एंड एडवरटाइजिंग अवार्ड देश भर से आए 14 राज्यों के लगभग एक सौ लोगों को दिया गया. ‘फार्म एन फूड’ को यह अवॉर्ड पिछले साल भी मिला था.

‘फार्म एन फूड’ को मिल चुका है कृषि पत्रकारिता का सबसे बड़ा पुरस्कार

‘फार्म एन फूड’ पत्रिका को भारत सरकार द्वारा दिए जाने वाला कृषि पत्रकारिता का सबसे बड़ा पुरस्कार ‘चौधरी चरण सिंह पुरस्कार’ भी मिल चुका है. यह पुरस्कार ‘फार्म एन फूड’ के लिए बृहस्पति कुमार पांडेय को 2017 के लिए दिया गया था. हालांकि उसके बाद सरकार द्वारा इस अवॉर्ड को बंद कर दिया गय, जिससे कृषि पत्रकार अब इस सम्मान से वंचित हैं.

9 भाषा, 14 राज्य और 100 लोगों को मिला सम्मान

2025 के इन अवॉर्ड्स में 9 भारतीय भाषाओं के लिए, 14 राज्यों के 97 से ज्यादा लोगों को पत्रकारिता, विज्ञापन, फिल्म, ओटीटी प्लेटफॉर्म और साहित्य के क्षेत्र में सम्मानित किया गया.

लाड़ली के साथ खड़े होने पर गर्व : योगेश पवार 

Population First के प्रोग्राम डायरेक्टर योगेश पवार ने कहा कि, हर साल हम देखते हैं कि और ज्यादा कम्युनिकेटर जेंडर के नजरिए से काम कर रहे हैं और कभी–कभी असहज सवाल उठा रहे हैं. उनका काम समाज में मौजूद पूर्वाग्रहों को चुनौती देता है और अंत में उन्होंने कहा कि, शब्द चंगा कर सकते हैं, चुनौतियों को बदल सकते है. लाड़ली को उन सबके साथ खड़े होने पर गर्व है.

‘फार्म एन फूड’ मीडिया परिवार

किसानों और ग्रामीणों की बेहतरी के लिए कार्य करने के साथ ही, ‘फार्म एन फूड’ मीडिया महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता (जेंडर सेंसिटिविटी) के प्रति भी समाज को जागरूक करने के लिए कार्य करता रहा हैं. आप सभी पाठकों और दर्शकों का स्नेह और विश्वास ही ‘फार्म एन फूड’ मीडिया की ताक़त है. ये अवार्ड पाने की आप सभी को बधाई.

‘फार्म एन फूड’ मीडिया परिवार के रूप में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े देश के सभी किसानों,एफपीओ,ग्रामीण भाइयों और बहनों, हमारे सभी पाठकों और दर्शकों , कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों की कंपनियों, कृषि विज्ञान केन्द्रों, कृषि एवं बागवानी विभागों, कृषि यूनिवर्सिटीज और कालेजों और गाँवों के सरपंचों को ये अवार्ड पाने की शुभकामनाएँ. ‘फार्म एन फूड’ मीडिया के साथ आप सबका साथ और सहयोग सदा बना रहें यही आशा और विश्वास है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...