Pollution in Delhi : दिनों-दिन दिल्ली और उसके आस-पास मौसम का मिजाज बदल रहा है. सुबह-शाम धुंध छाई हुई है, मौसम शुष्क बना हुआ है. ठंड से अधिक बुरे हालात हवा की गुणवत्ता को लेकर है. फिलहाल मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 18 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है, जिसके चलते उन दिनों दिल्ली में भी ठंड बढ़ेगी और 22 दिसंबर के बाद देश के कई हिस्सों में कड़ाके की सर्दी का असर दिखाई दे सकता है. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में ठंड तो है, लेकिन अभी तेज सर्दी का इंतजार करना पड़ेगा.
दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) से बुरा हाल
मौसम विभाग के अनुसार हवा की गति कम होने की वजह से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता दिनों-दिन खराब हो रही है. इन दिनों एक्यूआई (AQI) 400-450 से भी अधिक पहुंच रहा है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों में खांसी-जुकाम और सांस की दिक्कतें बढ़ रही हैं, जिससे अस्पतालों पर दबाव बढ़ रहा है.
घट रही दिल्ली वालों की उम्र
हाल ही में आरबीआई ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि दिल्ली में रहने वाले लोगों की औसत आयु 2 साल तक कम हो रही है. उधर दूसरी तरफ एम्स के डा. संजय राय का कहना है कि, यहां के पानी और हवा में भी कैंसर कारक तत्त्व मिले हैं, जिसके चलते कम उम्र में ही लोगों को कैंसर हो रहा है. दिल्ली के हालात को लेकर यह बहुत ही चिंताजनक बात है.
दिल्ली के हालात पर क्या बोलीं मुख्यमंत्री
दिल्ली में दूषित पर्यावरण होने के कारण स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं. दूसरी तरफ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कहना है कि, दिल्ली में इस बार एक बार भी पराली जलाने की घटना कहीं नहीं हुई. यह कह देने भर से काम समाप्त नहीं होता मुख्यमंत्री जी. दिल्ली में प्रदूषण से निबटने के लिए कुछ उपाय भी तो नहीं किए जा रहे.
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे के आसार
उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में घना कोहरा छाने की संभावना है, जिससे सड़क और रेल यातायात को प्रभावित हो सकता है. वहीं 18 से 20 दिसंबर के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ भागों में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई गई है, जिसका प्रभाव आने वाले मौसम में बदलाव ला सकता है.
राजस्थान में राहत के आसार
राज्य में इस सप्ताह मौसम रहेगा शुष्क और तापमान भी सामान्य रहने के आसार दिख रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है अगले एक-दो दिन राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बादलों की आवाजाही देखने को मिल सकती है. इसके चलते तापमान में कमी आ सकती है. 18 दिसंबर से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है.
पहाड़ी क्षेत्रों में बदलते मौसम के हालात
देश के पहाड़ी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में 15 से 18 दिसंबर के बीच हल्की बारिश और बर्फ भी गिरने की संभावना है. पहाड़ी इलाकों के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान पहले ही शून्य से नीचे चला गया है, जिससे ठंड का असर दिख रहा है.





