Weather Update : आने वाले चंद दिनों में देश-भर के विभिन्न राज्यों में मौसम (Weather) का मिजाज बदलता दिखाई देगा. कश्मीर से लेकर पूरे उत्तर भारत में सर्दी के लिहाज से दिसंबर महीना बेहद खास रहेगा, जिसमें न्यूनतम तापमान अपने सबसे निचले स्तर की ओर लुढ़केगा.

देश का मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 18 दिसंबर तक पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) एक्टिव रहेगा, जो हल्की हवाओं के साथ बारिश और बर्फबारी करेगा. इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में पारा माइनस से भी नीचे दर्ज किया जाएगा. उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा, जिसके प्रभाव से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार में आसमान पर बादलों की आवाजाही रहेगी और लंबे समय बाद बारिश दर्ज की जाएगी.

उत्तर प्रदेश में क्या होगा

यहां 19 दिसंबर तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव दिखाई पड़ सकता है. आईएमडी का अनुमान है कि नए वेदर सिस्टम के असर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंशिक तौर पर बादल छाएंगे और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. ग्रामीण इलाकों में पाला गिरने की स्थिति बनती जा रही है. दिन में सर्द हवाएं (शीतलहर) की मौजूदगी से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और तराई इलाकों में घना कोहरा छाया नजर आएगा.

पूर्वोत्तर राज्यों की स्थिति

इन राज्यों में घना कोहरा छाएगा और सर्दी का ग्राफ बढ़ेगा खासकर, दक्षिण भारतीय राज्यों में उत्तर-पूर्व मानसून (North East Monsoon) के कमजोर होने से कहीं हल्के तो कहीं घने बादल छाए नजर आएंगे.

बिहार के हाल

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बिहार में शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे रात के तापमान में बड़ी गिरावट दिखाई देगी और सुबह घना कोहरा छाया नजर आएगा.

दिल्ली में छाएंगे बादल

यहां अगले सप्ताह से मौसम (Weather) बदल सकता है. पहाड़ों पर सक्रिय होने वाले वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और बारिश दर्ज की जा सकती है. इस दौरान अधिकांश हिस्सों में हल्की हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. हालांकि, अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री रह सकता है.

पंजाब और हरियाणा का मौसम

पंजाब में अगले 2 महीने सर्दी के लिहाज से काफी भारी रहेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 10 दिन में शीतलहर और कोहरे में बड़ा इजाफा होगा एवं न्यूनतम और अधिकतम तापमान निचले स्तर की ओर बढ़ेगा.

वहीं जैसे-जैसे दिसंबर का महीना बढ़ेगा, वैसे-वैसे हरियाणा में न्यूनतम तापमान गिरेगा. सुबह और शाम के वक्त कोहरे की परत छाई नजर आएगी, जिसका सीधा प्रभाव सड़क, रेल और हवाई यातायात पर पड़ेगा. अगले 10 दिनों में हल्के पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से बदली छा सकती है, लेकिन बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है. सुबह गलन वाली सर्दी पड़ेगी और कोहरा मुश्किलें खड़ी करेगा.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में ठण्ड बढ़ेगी

राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में शीतलहर और सर्दी का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि मध्य दिसंबर में हल्के बादल छाए नजर आ सकते हैं और कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है. राज्य के अधिकतर भागों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहेगा और शीतलहर की मौजूदगी रहेगी.

वहीं मध्य प्रदेश में अगले 10 दिनों तक सर्दी बरकरार रहेगी. राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने का अनुमान है. उत्तर-पश्चिम की ओर से आ रही हवाओं के कारण तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. कुछ जिलों में शीतलहर चलने का येलो अलर्ट जारी रहेगा. कमोबेश ऐसी ही सर्दी झारखंड और छत्तीसगढ़ में बनी रहेगी.

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में जमेगा पानी

हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले स्थानों पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के दस्तक देने से बादल छाएंगे और छिटपुट बूंदाबांदी के साथ बर्फबारी जोर पकड़ेगी. अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीच रहने का अनुमान है, लेकिन कोल्ड वेव की संभावना कम है. कई इलाकों में माइनस तापमान रहने से पानी जमने की चेतावनी है.

वहीं उत्तराखंड में ऊंचाई वाले स्थानों पर मौसमी (Weather) गतिविधियां हो सकती हैं. आईएमडी के मुताबिक, दिन में धूप निकलेगी, लेकिन शीतलहर के चलने से गलन वाली सर्दी महसूस की जाएगी और पहाड़ियों पर घना कोहरा छाया नजर आएगा.

जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक

यहां एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ के दस्तक देने की संभावना बन रही है. अगले सप्ताह फिर से हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. खासकर, ऊंचाई वाले स्थानों पर मौसम खराब हो सकता है. आने वाले दिनों में घाटी के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की धुंध छाई रहने का अनुमान है.

दक्षिण भारत में नहीं होगी बारिश

यहां के तटीय इलाकों में अगले कुछ दिनों में मौसम करवट ले सकता है. खासकर, तेलंगाना में रात्रि में काफी सर्द मौसम रहेगा, लेकिन बारिश को लेकर कोई बड़ी चेतावनी नहीं है.

कर्नाटक में मौसम (Weather) साफ रहेगा. तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों में बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं. केरल में अब बारिश को लेकर कोई संभावना नहीं है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...