Weather News: साल 2025 जाने की तैयारी में है और नववर्ष 2026 आने को बेताब है. लेकिन कड़कती सर्दी और प्रदूषित होते वातावरण से लोग घरों में रहने को मजबूर हैं. स्कूल बंद हैं. किसान सर्दी और पाले के प्रकोप से चिंतित हैं. घने कोहरे से बस, ट्रेन यातायात का बुरा हाल है तो अनेक हवाई उड़ान रद्द हो रही हैं.लेकिन समय की नियति चलना है, सो वो चलेगा ही, इसलिए आगे की कोई योजना बनाने से पहले जरूरी है कि हम देश – प्रदेश के मौसम (Weather News) का हाल भी जान लें.
देश की राजधानी दिल्ली से शुरुआत
दिल्ली एनसीआर में आने वाले समय में मौसम (Weather) में अनेक बदलाव होंगे. दिल्ली एनसीआर में आज और कल 29 और 30 दिसंबर की सुबह को कई स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा बनने के आसार हैं. दिन के समय हवा चलने के आसार भी बन रहे हैं, जिससे मौसम साफ रहेगा. 31 दिसंबर से मौसम में बदलाव दिखना शुरू होगा. दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना जताई है.
ऐसा लग रहा है कि नए साल का स्वागत दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी या बारिश से होगा. यह सिलसिला 2 जनवरी तक जारी रह सकता है. इसके बाद 3 जनवरी को दिल्ली में मौसम (Weather) साफ रहने का अनुमान लगाया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में दिखेगा कोहरे का असर
उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर से घना कोहरा पड़ने वाला है. इसके कुछ दिनों बाद इसमें कमी आ सकती है.
राजस्थान में गिरेगा तापमान
राजस्थान में सर्द हवाओं के साथ ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है और मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर तक राज्य के कई जिलों में तापमान में गिरावट आएगी. 1 जनवरी से राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
अन्य राज्यों का हाल
हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश में 30 दिसंबर से मैदानी इलाकों में हवा चलने के आसार हैं. बिहार में भी ठंड बढ़ना तय है.
पहाड़ी इलाकों में होगी बर्फबारी
दिसंबर के अंतिम दिनों और नए साल की शुरुआत में पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी की शुरुआत होने की उम्मीद है. पूर्वोत्तर भारत के राज्यों, जैसे असम और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है.





