Tractors : विगत दिनों ‘उपभोक्ता दिवस’ के अवसर पर केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नई दिल्ली के ‘भारत मंडपम’ में इलेक्ट्रिक कृषि ट्रैक्टरों (Tractors) के लिए पहला भारतीय मानक आईएस 19262:2025 जारी किया था.

क्या ख़ास है इस मानक में

बीआईएस (भारतीय मानक ब्यूरो) द्वारा जारी यह मानक इलेक्ट्रिक कृषि ट्रैक्टरों (Tractors) की जांच, सिक्योरिटी और काम करने की ताकत के लिए एक समान नियम और दिशा निर्देश प्रदान करता है, जिसमें ट्रैक्टर के पीटीओ पावर, ड्रॉबार पावर, बेल्ट और पुली जैसे कंपोनेंट की जांच के साथ-साथ कंपन मापन, विनिर्देश सत्यापन और असेंबली निरीक्षण भी शामिल है.
बीआईएस का कहना है कि, इस मानक से किसानों को यह जानने में आसानी होगी कि खरीदा गया ट्रैक्टर सही प्रदर्शन और सुरक्षा मानकों के अनुरूप है या नहीं.

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर Tractors) पारंपरिक डीजल ट्रैक्टरों (Tractors) की तुलना में कम उत्सर्जन, कम परिचालन लागत और बेहतर ऊर्जा दक्षता प्रदान करते हैं. इससे खेत में लंबे समय तक काम करने वाले किसानों को कम शोर और धुएं से मुक्ति मिलेगी और यह ट्रैक्टर स्वच्छ और टिकाऊ कृषि प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देंगे.

केंद्र सरकार और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, यह कदम डिजिटल और स्वच्छ कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. अब किसानों को न केवल उच्च गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मिलेंगे, बल्कि कंपनियों द्वारा अनियमित या घटिया उत्पाद बेचने की संभावना भी कम हो जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...