Agricultural Machinery : अब वह जमाना नहीं रहा जब किसान की खेती हल-बैल पर ही निर्भर थी. बदलते समय के साथ-साथ, हल-बैल की जगह कृषि की नई-नई मशीनों ने ले ली है. एक से एक नई कृषि मशीनें (Agricultural Machinery) बाजार में मौजूद हैं, जो किसानों की राह तो आसान बनाती ही हैं, साथ ही फसल की पैदावार भी बढ़ाती हैं. इसी कड़ी में हम बात कर रहे हैं शक्तिमान रोटरी टिलर मशीन की, जिसका खेती में अच्छा-खासा योगदान है.
क्या है मशीन की खासियतें
यह मशीन (Agricultural Machinery) अभी कई मॉडलों में उपलब्ध है, जिसकी लंबाई ढाई फुट से ले कर 14 फुट तक है व मशीनों की कीमत अलग-अलग मॉडलों के हिसाब से है. किसान अपनी जरूरत के अनुसार मशीन खरीद सकते हैं. शक्तिमान सेमी चैंपियन सीरीज रोटरी टिलर आवश्यक रूप से पूरी तरह से मिट्टी की फिनिशिंग व जुताई के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई है. मशीन का ढांचा मजबूत और गियर बॉक्स भारी काम के लायक है.
कितने एचपी के ट्रैक्टर की है जरूरत
इसके साथ ही यह हलकी मशीन है और मध्यम भारी ट्रैक्टरों के लिए उपयुक्त है. किसान की जरूरत और रखरखाव के आसान तरीकों के हिसाब से इसको बनाया गया है. यह मशीन 40 हार्स पावर से लेकर 75 हार्स पावर तक के ट्रैक्टर के साथ जोड़ी जा सकती है.
खेत तैयार करने के लिए है खास
शक्तिमान सेमी चैंपियन सीरीज रोटरी टिलर मशीन 1 या 2 जुताई में बारिश के पहले और बारिश के बाद बोआई के लिए खेत को अच्छी तरह तैयार कर देती है. यह गन्ने, गेहूं, केले, कपास, अरंडी, घास व सब्जियों वगैरह के खेत अच्छी तरह तैयार करने में खास भूमिका निभाती है.
यह मशीन मिट्टी में नमी बनाए रखती है और सांद्रता बढ़ती है, जिससे बीज की प्रजनन कूवत बढ़ती है और फसल की पैदावार में भी बढ़ोतरी होती है. सूखे और गीले धान के खेत में इस्तेमाल की जा सकने वाली शक्तिमान सेमी चैंपियन सीरीज रोटरी टिलर मजबूत मशीन है, जो अपने काम को आसानी से करती है.
ब्लैड रोटर के स्पेशल डिजाइन से ट्रैक्टर पर कम लोड आता है. टायर स्लिप नहीं होते.





