Solar Panels : आज खेती-बाड़ी में बिजली का इस्तेमाल बहुत जरूरी हो गया है, पर बिजली महंगी भी पड़ जाती है. साथ ही, बहुत से उपकरण चलाने में डीजल की जरूरत पड़ती है, पर डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के मद्देनजर अब बड़ी तादाद में किसान अपने खेतों में सोलर पैनल (Solar Panels) लगवा रहे हैं और उनसे काम ले रहे हैं. यही वजह है कि अब सिंचाई के लिए सोलर पंप, कृषि उपकरण चलाने और घरेलू जरूरतों के लिए सोलर एनर्जी किसानों के लिए बहुत जरूरी हिस्सा हो गया है.
सोलर पैनल के फायदे
चूंकि सोलर पैनल सौर ऊर्जा से चलते हैं, तो एक बार सोलर पैनल (Solar Panels) लग जाने के बाद लंबे समय तक कम लागत में बिजली मिलती है, लेकिन किसान इसका पूरा फायदा तभी ले सकते हैं जब उन्हें पैनल सही तरीके से चलाना आता हो और वे समय-समय पर उसकी देखभाल भी कर सकें.
सोलर पैनल (Solar Panels) की नियमित सफाई न होने पर उसकी कार्यक्षमता पर सीधा असर पड़ता है. किसानों को लगता है कि एक बार सोलर पैनल लगवा लिया तो फिर छुट्टी, पर सोलर पैनल पर धूल-मिट्टी और दूसरी तरह की तमाम गंदगी फैलने से सोलर पैनल पर सूरज की रोशनी सीधे पैनल तक नहीं पहुंच पाती है, जिससे बिजली उत्पादन 20 से 30 फीसदी तक कम हो सकता है. लिहाजा, किसानों को अपने सोलर पैनल की साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए, जैसे :
तेज धूप में सफाई न करें
दोपहर के समय सोलर पैनल (Solar Panels) काफी गरम हो जाते हैं. इस दौरान उन पर ठंडा पानी डालने से कांच चटकने का खतरा रहता है या गर्म पानी के दाग भी पड़ सकते हैं. लिहाजा, सफाई के लिए सुबह जल्दी या शाम का समय सबसे सही माना जाता है.
पैनल पर चढ़कर सफाई नहीं करें
अमूमन देखा गया है कि खेतों में लगे सोलर पैनल (Solar Panels) ऊंचाई पर या लोहे के ढांचे पर सेट किए गए होते हैं, इसलिए पैनल पर चढ़कर सफाई नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे पैनल टूट सकता है या ढांचा कमजोर हो सकता है. हमेशा सीढ़ी की मदद से ही सफाई करें.
सोलर सिस्टम को पूरी तरह बंद रखें
सफाई के दौरान सोलर सिस्टम को बंद कर देना चाहिए वरना यह बहुत जोखिम भरा भी हो सकता है. पानी और बिजली के संपर्क से करंट लगने का खतरा रहता है. इन्वर्टर को पूरी तरह बंद करना चाहिए.
मुलायम ब्रश का इस्तेमाल करें
सोलर पैनल (Solar Panels) की ऊपरी सतह कांच की होती है, जिस पर एक विशेष कोटिंग लगी रहती है, तो इस की सफाई हमेशा मुलायम कपड़े, स्पंज या माइक्रोफाइबर कपड़े से ही सफाई करनी चाहिए. इसके अलावा मुलायम ब्रश से ही सफाई करें.
केमिकल और साबुन के इस्तेमाल बचें
डिटर्जेंट, फिनाइल, एसिड या अन्य तेज केमिकल का इस्तेमाल करने से बचें. केमिकल पैनल की कोटिंग को खराब कर देते हैं, जिससे धूप सोखने की क्षमता कम हो जाती है. विशेषज्ञ के कहे मुताबिक ही सही सामान से सफाई करें.
मोटर का इस्तेमाल नहीं करें
तेज प्रेशर से पानी मारने वाली मोटर या पाइप का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे पैनल की सीलिंग खराब हो सकती है और पानी अंदर घुस सकता है.





