ICAR–IARI : भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR–IARI), नई दिल्ली ने विगत दिनों कृषि शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए ‘ऋतुराज’ कन्या छात्रावास तथा ‘कृषिक्षा’ शैक्षणिक भवन के शिलान्यास समारोह का आयोजन किया.
यह कार्यक्रम केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हुआ. इस अवसर पर डॉ. एम. एल. जाट, महानिदेशक, ICAR एवं सचिव, DARE; डॉ. डी. के. यादव, उपमहानिदेशक (फसल विज्ञान); डॉ. जे. के. जेना, उप-महानिदेशक (शिक्षा); तथा डॉ. सी. एच. श्रीनिवास राव, निदेशक एवं कुलपति, ICAR–IARI सहित वरिष्ठ वैज्ञानिक, संकाय सदस्य, छात्र एवं CPWD के अधिकारी उपस्थित रहे.
कृषि शिक्षा और मानव संसाधन विकास को मिलेगी मजबूती
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आधुनिक, जलवायु-संवेदी और किसान-केंद्रित कृषि क्षेत्र के निर्माण हेतु कृषि शिक्षा, अनुसंधान और मानव संसाधन विकास को सशक्त बनाने के प्रति सरकार का यह कदम बहुत महत्त्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उच्च गुणवत्ता वाली शैक्षणिक एवं आवासीय अधोसंरचना अगली पीढ़ी के कृषि वैज्ञानिकों और नेतृत्व को विकसित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने युवाओं से कृषि शिक्षा पाठ्यक्रमों को भविष्य के अनुरूप बनाने हेतु सुझाव देने का भी आह्वान किया.
IARI बनेगा कृषि शिक्षा और नवाचार का वैश्विक केंद्र
डॉ. एम. एल. जाट ने कहा कि ऋतुराज छात्रावास और कृषिक्षा अकादमिक ब्लॉक मिलकर एक समग्र शिक्षण एवं अनुसंधान वातावरण तैयार करेंगे, जिससे छात्र और संकाय सदस्य भारत के भविष्य के लिए वैश्विक स्तर की कृषि विज्ञान उपलब्ध कराने में सक्षम होंगे.
ऋतुराज’ कन्या छात्रावास: महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम
डॉ. सी. एच. श्रीनिवास राव, निदेशक, IARI ने जानकारी दी कि लगभग 45 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाला ‘ऋतुराज’ कन्या छात्रावास 350 छात्राओं के लिए सुरक्षित, आधुनिक और समावेशी आवासीय सुविधाएं प्रदान करेगा, जिनमें अध्ययन कक्ष, डिजिटल शिक्षण सुविधाएं, खेल एवं मनोरंजन क्षेत्र तथा अनुकूल शैक्षणिक वातावरण शामिल होगा.
‘कृषिक्षा’ शैक्षणिक भवन से मिलेगा अत्याधुनिक शिक्षण वातावरण
यह छात्रावास कृषि विज्ञान में महिलाओं की उच्च शिक्षा और नेतृत्व को प्रोत्साहित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. लगभग 60 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला शैक्षणिक भवन (कृषिक्षा) विश्वस्तरीय सम्मेलन कक्षों, समिति कक्षों, स्मार्ट कक्षाओं, फैकल्टी कार्यालयों तथा आधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा, जिससे संस्थान की शैक्षणिक और अनुसंधान पारिस्थितिकी को नई ऊंचाई मिलेगी और IARI कृषि शिक्षा व नवाचार का वैश्विक केंद्र बनेगा.
खाद्य सुरक्षा और सतत कृषि के प्रति प्रतिबद्धता
कार्यक्रम का समापन खाद्य सुरक्षा, जलवायु लचीलापन और सतत कृषि विकास के लिए शिक्षा, अनुसंधान और मानव संसाधन विकास को आगे बढ़ाने के प्रति ICAR–IARI की दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ हुआ.





