अविकानगर : भाकृअनुप-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर की फार्मर फर्स्ट परियोजना के अंतर्गत गांव अरनिया तहसील- मालपुरा जिला- टोंक में पशु स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता के लिए किसानवैज्ञानिक संवाद का आयोजन 23 सितंबर, 2023 की सुबह संस्थान की ओर से आयोजित किया गया.

पशु स्वास्थ्य शिविर में कुल 280 (35 बकरी, 150 भेड़, 55 भैंस, 40 गाय एवं अन्य शिविर में आए पशु) पशुओं का अविकानगर के पशु चिकित्सक डा. दुष्यंत कुमार शर्मा के निर्देशन में उपचार एवं विभिन्न प्रकार की मौसम आधारित निःशुल्क दवाओं, मिनरल्स मिक्सर पाउडर व ईंट आदि का परामर्श दे कर 100 से ज्यादा पशुपालक किसानों को लाभान्वित किया गया.

फार्मर फर्स्ट परियोजना के प्रधान अन्वेषक डा. सत्यवीर सिंह दांगी ने बताया कि परियोजना के द्वारा मालपुरा तहसील के 6 चयनित गांव अरनिया, बस्सी, ढेचवास गरजेड़ा, चोसला व सोडा में खेती, बागबानी एवं पशुपालन में उन्नत तकनीकियों का प्रदर्शन किसानों के द्वार व गांव में किया जा रहा है.
चयनित गांव मे सभी तरह की खेती, पशुपालन आधारित व्यवसाय को बढ़ावा दे कर उन में उधमिता के विकास को बढ़ावा देने का काम परियोजना द्वारा दिया जा रहा है. पशु स्वास्थ्य शिविर एवं किसानवैज्ञानिक संवाद में पधारे मुख्य अतिथि कन्हैया लाल चौधरी मालपुरा- टोडारायसिंह विधानसभा विधायक द्वारा भी भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि एवं पशुपालन आधारित योजनाओं के बारे में विस्तार से किसानों को समझाया और बताया कि वर्तमान में खेती की आधुनिक तकनीकियों को अपना कर ही अधिक से अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है.

Animal Healthअविकानगर संस्थान के निदेशक द्वारा मालपुरा तहसील के विभिन्न गांवों में संस्थान द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए मुख्य अतिथि ने भूरिभूरि प्रशंसा की.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...