अविकानगर : बुंदेलखंड नेचुरल्स एलएलपी (उत्तर प्रदेश) और आईसीएआर-केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर (राजस्थान) के एग्री-बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर (एबीआईसी) के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया. निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर ने बताया कि एमओयू का मुख्य उद्देश्य पशुपालन के क्षेत्र में भेड़बकरियों और खरगोशों के विशिष्ट जर्म प्लाज्म के चयन, प्रसार और विपणन से संबंधित उन्नत तकनीकियों को संबंधित क्षेत्र के किसानों तक पहुंचाना है. बुंदेलखंड क्षेत्र में कम से कम संसाधनों और वहां की भौगोलिक परिस्थिथियो में भेड़बकरी एवं खरगोश का पालन आसानी से किया जा सकता है.

इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से अनुसंधान तकनीकियों को संभावित ग्रामीण युवाओं तक पहुंचा कर उन को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना है, जिस से बुंदेलखंड एरिया में छोटे पशुओं के पालन को प्रोत्साहन किया जा सके.

अतिथियों ने संस्थान के विभिन्न अनुभागों में किए जाने वाले अनुसंधानों एवं कार्यकलापों की भ्रमण के साथ सराहना की.

एमओयूकर्ता द्वारा संस्थान के एलपीटी डिवीजन, एफटीयू डिवीजन, एबीआईसी और टीएमटीसी डिवीजन, सेक्टर-12, सेक्टर-9 और बकरी यूनिट का भ्रमण कर अपने एरिया के हिसाब से जानकारी ली.

एमओयू के अवसर पर संस्थान निदेशक डा. अरुण कुमार तोमर, बुंदेलखंड नेचुरल्स एलएलपी (उत्तर प्रदेश) के निदेशक असलम खान, सलीम खान, संस्थान के इंद्रभूषण कुमार ( मुख्य प्रशासनिक अधिकारी), डा. अरविंद सोनी (सहप्रधान अन्वेषक व वैज्ञानिक एबीआईसी) उपस्थित रहे. अविकनगर के मीडिया प्रभारी डा. अमर सिंह मीना ने जानकारी से अवगत कराया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...