विशाखापत्तनम: मत्स्यपालन, पशुपालन और डेरी मंत्री परशोत्‍तम रूपाला और राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिंह राव ने पिछले दिनों भारतीय मात्स्यिकी सर्वेक्षण, विशाखापत्तनम में नवनिर्मित समुद्री संग्रहालय का उद्घाटन किया, जहां 250 से अधिक संरक्षित नमूने रखे गए थे. संग्रहालय में सभी नमूने आधुनिक तकनीक (जैसे क्यूआर कोडिंग) के साथ प्रदर्शित किए गए थे, जिस में केवल एक क्लिक के साथ पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती थी और यह विज्ञान के छात्रों, अनुसंधानकर्ताओं और आम जनता के लिए बहुपयोगी है.

भारतीय मात्स्यिकी सर्वेक्षण, मुंबई के महानिदेशक डा. आर. जयभास्करन और एफएसआई विशाखापत्तनम के एमएमई/कार्यालय प्रमुख डी. भामी रेड्डी ने भारतीय मात्स्यिकी सर्वेक्षण के विशाखापत्तनम बेस पर परशोत्तम रूपाला और जीवीएल नरसिम्हा राव का स्वागत किया.

Fisheriesप्रारंभ में केंद्रीय मंत्री परशोत्तम रूपाला ने मत्स्यपालन विभाग के अधीनस्थ कार्यालयों अर्थात भारतीय मत्स्य सर्वेक्षण (एफएसआई), केंद्रीय मात्स्यिकी समुद्री और इंजीनियरिंग प्रशिक्षण संस्थान (सीआईएफनेट) और राष्ट्रीय मात्स्यिकी पोस्ट हार्वेस्ट टैक्नोलौजी एंड ट्रेनिंग संस्थान (एनआईएफपीएचटीटी) की गतिविधियों की समीक्षा की. बैठक में तीनों विभागों के प्रमुखों के साथ कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे. उन्होंने सभी तीन संस्थानों के अधिकारियों के साथ बात की और चर्चा किए गए मुद्दों को तुरंत मंत्रालय को भेजने का निर्देश दिया.

इस के बाद परशोत्तम रूपाला ने सम्मेलन हाल, एफएसआई, विशाखापत्तनम में मत्‍स्‍यपालन उद्योग, समुद्री खाद्य निर्यातक संघों, हैचरी मालिकों, उद्यमियों के कई प्रतिनिधियों और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ चर्चा की, जहां 40 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और दुनियाभर में मछली उत्पादों के निर्यात के लिए अपनी कठिनाइयों के बारे में बताया.

सी फूड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने उद्योग को निरंतर समर्थन देने के लिए सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं भारतीय मात्स्यिकी सर्वेक्षण के महानिदेशक डा. आर. जयभास्करन, विशाखापत्तनम बेस के कार्यालय प्रमुख डी. भामी रेड्डी, सिफनेट, कोच्चि के निदेशक एम. हबीबुल्ला और एनआईएफपीएचटीटी के निदेशक, सीएस, डा. शाइन कुमार ने परशोत्तम रूपाला को सम्‍मानित किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...