दतिया/झांसी/नई दिल्ली : 5 अक्तूबर, 2023. रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी के अंतर्गत पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान व मात्स्यिकी महाविद्यालयों का उद्घाटन दतिया के गांव नौनेर में पिछले दिनों केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया.

इस अवसर पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद संध्या राय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा. हिमांशु पाठक, कुलाधिपति डा. पंजाब सिंह और कुलपति डा. अशोक कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आईसीएआर के वैज्ञानिकों का कृषि क्षेत्र के विकास में बहुत बड़ा योगदान है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब एक ही कार्यकाल में शिलान्यास के साथ शुभारंभ भी संपन्न हो रहा है, यह बहुत कम ही हो पाता है. यह सब डबल इंजन की सरकार से संभव हो पाया है.

veterinary and fisheries college
veterinary and fisheries college

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बुंदेलखंड खेती के लिए प्रसिद्ध रहा है, क्षेत्र में पलायन के बजाय कृषि वैज्ञानिकों के कार्यों की बदौलत खेती अब तेजी से फलफूल रही है.

उन्होंने उम्मीद जताई कि यहां जैविक व प्राकृतिक खेती को भी निश्चय ही बढ़ावा मिलेगा. हमारे कृषि वैज्ञानिक हर चुनौती का समाधान देने के लिए तत्पर है.

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि आज हमारा देश दूसरों की मदद करने वाला देश बन गया है. कृषि विभाग, पशुपालन एवं मत्स्यपालन विभागों में नवाचारों से देश को काफी लाभ प्राप्त हो रहा है.

पहले कहावत थी कि खेती उस की, जिस के पास पानी है, लेकिन आज यह कहावत बदल गई है, अब खेती उस की, जिसके पास ज्ञान है. उन्होंने आशा प्रकट की कि ये कालेज पूरे देश के लिए कार्य करते हुए सभी के लिए काफी लाभप्रद सिद्ध होगा. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बुंदेलखंड के लिए यह केंद्र सरकार से मिली बहुत बड़ी सौगात है. उन्होंने इस के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित सभी का आभार प्रकट किया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...