राष्ट्रीय पशुधन मिशन,पशुधन,सब्सिडी,बकरी पालन,पशुपालक,वित्तीय सहायता
National Livestock Mission: ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार लोगों के लिए सुनहरा मौका. राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) के तहत सरकार भेड़ और बकरी पालन को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित कर रही है. इस योजना के तहत किसान हों या पशुपालक या हों बेरोजगार, आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. कितने पशुओं से शुरू कर सकते हैं, आप रोजगार और कितनी मिल रही सब्सिडी. जानिए, यहां पूरी जानकारी.
50 लाख रुपए तक मिल रही सब्सिडी
राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) के उद्यमिता विकास कार्यक्रम (EDP) के तहत भेड़ एवं बकरी पालन शुरू करने के लिए सरकार द्वारा बड़ी सहायता दी जा रही है. इस योजना के तहत 500 भेड़ या बकरियों की इकाई लगाने के लिए परियोजना लागत का 50 प्रतिशत तक अनुदान जो अधिकतम 50 लाख रुपए तक मिल सकता है. सरकार का यह एक बड़ा फैसला है, इसलिए जो लोग पशुपालन से जुड़े हैं और करना चाहते हैं अधिक कमाई, तो देर न करो भाई. सरकार योजना आपके लिए ही है लाई.
किन किस्मों से मिलेगा अधिक मुनाफा
सरकार इस योजना के तहत पशुपालकों को केवल वित्तीय सहायता ही नहीं दे रही है, बल्कि भेड़ नस्ल सुधार कार्यक्रमों को भी बढ़ावा देने का काम कर रही है. इन छोटे और बेहतर नस्लों से अधिक कमाई की जा सकती है. इन पशुओं के द्वारा मटन और ऊन उत्पादन में बढ़ोतरी करना भी सरकार का मकसद है. उन्नत नस्लों से न केवल उत्पादन बढ़ता है, बल्कि पशुओं में रोग भी कम लगते हैं, जिससे चलते पशुपालकों के खर्च में कमी आती है और मुनाफा अधिक होता है.
गरीबों का एटीएम : हर दिन कमाई
भेड़ और बकरी पालन ‘गरीबों का एटीएम’ है, क्योंकि यह सीमांत और छोटे किसानों के लिए लगातार हर रोज आमदनी देने वाला जरीया है. भेड़ पालन कम पूंजी में शुरू किया जा सकता है और यह सूखा प्रभावित या कम संसाधन वाले क्षेत्रों में भी सफलतापूर्वक किया जा सकता है. ग्रामीण इलाकों में भेड़ पालन या बकरी पालन एक ऐसा रोजगार है, जिसे गांव-देहात की महिलाएं भी आसानी से कर सकती हैं, जिससे वे परिवार की आय बढ़ाने का काम भी काम करती हैं.
घर बैठे मिल रही सुविधाएं
पशुपालक के फायदे के लिए अनेक योजनाएं भी चल रही हैं. पशु के बीमार होने या उसके टीकाकरण के लिए अब कहीं जाने की भी जरूरत नहीं, क्योंकि अब मोबाइल पशु चिकित्सा वैन के जरीए ग्रामीण क्षेत्रों में कृत्रिम गर्भाधान, टीकाकरण और पशु स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ घर बैठे दिया जा रहा है.
प्रसंस्करण इकाइयों के लिए भी सब्सिडी
भेड़ और बकरी पालन क्षेत्र को बढ़ावा और मजबूती देने के लिए सरकार पशुपालन अवसंरचना विकास कोष (AHIDF) के तहत भी सहयोग दे रही है. इसके अंतर्गत भेड़ और बकरी पालन से जुड़ी अनेक गतिविधियां जैसे उन पशुओं के अपशिष्ट से आय का जरीया बनाना, वैक्सीन उत्पादन इकाइयां लगाना, ऊन प्रसंस्करण इकाई लगाना आदि के लिए भी छूट दी जा रही है, इसलिए अगर आप पशुपालन के साथ-साथ उसके आगे वाले काम भी करते हैं तो आप एक लघु उद्योग लगाने का काम करेंगे, जिससे आप अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं.
राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) के तहत अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यह एक बड़ा अवसर आपके लिए भी है. सरकार की इस योजना के तहत सब्सिडी का लें लाभ और शुरू करें खुद का रोजगार





