धान की फसल से बेहतर पैदावार लेने के लिए अच्छी प्रजाति के बीज के साथ ही जल प्रबंधन का भी खास ध्यान रखना होता है. इस के अलावा फसल में लगने वाली कीट बीमारी से बचाना भी बहुत जरूरी है. यहां इसी विषय पर खास जानकारी दी जा रही है.

सिंचाई से पहले के हालात

दीमक

दीमक के श्रमिक ही हानिकारक होते हैं. ये जड़ और तने को खा कर नष्ट करते हैं. प्रकोपित सूखे पौधे को आसानी से उखाड़ा जा सकता है. उखाड़ने पर पौधों के साथ मिट्टी और गंदले सफेद पंखहीन, 6-8 मिमी लंबे श्रमिक दीमक दिखाई देते हैं.

प्रबंधन

* दीमक से प्रभावित क्षेत्र में कच्चे गोबर की खाद का प्रयोग न करें.

* फसलों के अवशेष को नष्ट करें.

प्रकोप होने पर

* सिंचाई के साथ क्लोरोपायरीफास 20 ईसी 4-5 लिटर प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करें.

पत्ती लपेटक कीट

इस की सूंड़ी हानिकारक होती है. इन सूंडि़यों का शरीर पीले हरे रंग का और गहरे भूरे रंग के सिर वाली 2-2.5 सैंटीमीटर लंबी होती हैं. ये पत्तियों के दोनों सिरों को जोड़ कर नाली जैसी संरचना बना देती हैं और उसी के अंदर रह कर हरे भाग को खुरच कर खाती रहती हैं. इस के कारण सफेद रंग की पारदर्शी धारियां बन जाती हैं. एक सूंड़ी अपने जीवनकाल में कई पत्तियों को नुकसान पहुंचाती है.

प्रबंधन

* संतुलित उरर्वक का प्रयोग करें.

* प्राकृतिक शत्रुओं का संरक्षण करें.

* प्रति हील 2 नालीनुमा पत्तियां दिखाई देने पर क्विनालफास 25 ईसी तकरीबन 1.25 लिटर प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़कें.

गंधी बग

इस कीट के पीले रंग के शिशु और प्रौढ़ दोनों ही धान की दुग्धावस्था में बालियों से रस चूस लेते हैं, जिस के कारण दाने नहीं बन पाते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...