AI Robots: वर्तमान में दुनियाभर में ऐसा कोई क्षेत्र आज अछूता नहीं रह गया है, जहां एआई और रोबोटिक्स का इस्तेमाल न हो रहा हो. अब इसी क्रम में कृषि क्षेत्र में भी एआई रोबोट किसानों का हाथ बंटा रहे हैं, और जो काम किसानों को ज्यादातर मैन्युअल या कृषि यंत्र से करना पड़ता था, वह अब एआई रोबोट कर रहे हैं.
जहां अब खेतों में इंसानों की जगह एआई से चलने वाले रोबोट खुद ही खरपतवार की पहचान कर उसे उखाड़ने का काम कर रहे हैं. इस खरपतवार उखाड़ने वाले एआई संचालित रोबोट को अमेरिका की एक स्टार्टअप कंपनी एजिन ने बनाया है. जिस का नाम ‘एलिमेंट’ रखा गया है.
‘एलिमेंट’ नाम का यह रोबोट अभी कपास के खेतों में काम कर रहा है. इस एआई से चलने वाले रोबोट की खास बात यह है कि यह पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलता है. ‘एलिमेंट’ दिखने में एक सोलर पैनल लगे एक टैबल जैसा दिखता है. जिस के नीचे छोटेछोटे ब्लेड लगे हैं. ये ब्लेड खेत के बीच में चलते हुए फसल को नुकसान पहुंचाए बिना खरपतवार को पहचानने के बाद उसे काट देता है. ‘एलिमेंट’ में लगे कैमरे और एआई सिस्टम सैंसर उसे फसल और घास के बीच पहचान बताने में मदद करते हैं. जिस से यह एआई रोबोट आसानी से खेतों के बीच में से खरपतवार को उखाड़ फेंकता है.
इस को बनाने वाले स्टार्टअप के सह संस्थापक रिचर्ड वुर्डन ने कहा, कि खेतों में हर कोई जहरीले रसायनों से बचना चाहता है, क्योंकि यह जहरीले रसायन इनसानी स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचाते हैं, और हमारा रोबोट इसी का समाधान निकालता है.