Agricultural University: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय लगातार देश के टौप विश्वविद्यालयों में अपना स्थान बनाए रखने में कामयाब हुआ है.
देशभर में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा वर्ष 2025 के लिए जारी नैशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में ओवरआल कैटेगरी में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने पहले 150 सरकारी संस्थानों में अपनी जगह बनाई.
देश के कृषि विश्वविद्यालयों (Agricultural University) में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने पहले 5 विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त कर अपनी साख बढ़ाई है.
इसी प्रकार एग्रीकल्चर और एलाइड कैटेगरी में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने 173 शिक्षण संस्थाओं व विश्वविद्यालयों में टौप 10 में अपनी जगह बनाई है. साथ ही ओवरआल कैटेगरी में देश के 4,045 विश्वविद्यालयों व संस्थानों में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने 101-150 रैंकिंग प्राप्त की.
कुलपति ने कहा कि यह उपलब्धि हरियाणा राज्य तथा विश्वविद्यालय के शिक्षक, गैरशिक्षक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों की प्रतिभा व किसानों की मेहनत का परिणाम है.
यह सभी के लिए गर्व और हर्ष का विषय है. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों व किसानों को बधाई दी.
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने कहा कि इस विश्वविद्यालय ने अपनी उपलब्धियों के कारण आज अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनाई है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी रैंकिंग के लिए शिक्षण संस्थानों को कई मापदंडों पर उन के प्रदर्शन के अनुसार अंतिम रूप दिया जाता है जिस में सीखने और संसाधन, अनुसंधान और पेशेवर अभ्यास, आउटरीच और समावेशिता, स्नातक परिणाम और धारणा आदि शामिल हैं.
यह रैंकिंग विषय डोमेन और संस्थान के प्रकार के आधार पर तैयार की जाती है.
इस से पहले भी इस विश्वविद्यालय के नाम कई उपलब्धियां रही हैं. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय को हाल ही में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय कृषि शिक्षा प्रत्यायन बोर्ड (नैब) की ओर से सर्वश्रेष्ठ ए प्लस ग्रेड दिया गया है. इसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार, सरदार पटेल सर्वश्रेष्ठ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पुरस्कार मिल चुके हैं.
इसी प्रकार विश्वविद्यालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से जारी अटल रैंकिंग औफ इंस्टीट्यूशंस औन इनोवेशन एंड एचीवमैंट्स (एआरआईआईए) में कृषि विश्वविद्यालयों (Agricultural University) में देशभर में यह प्रथम स्थान हासिल कर चुका है.
विश्वविद्यालय ने आईसीएआर रैंकिंग में तीसरा स्थान पाया था और विश्वविद्यालय में स्थापित एग्री बिजनैस इनक्यूबेशन ससैंटर को स्वउद्यमियों के विकास की दिशा में किए जा रहे श्रेष्ठ कार्यों के लिए नाबार्ड की ओर से सम्मानित किया गया है.
विश्वविद्यालय के सरसों अनुभाग, बाजरा अनुभाग व चारा अनुभाग अपने अनुसंधान एवं विकास कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए लगातार सर्वश्रेष्ठ केंद्र अवार्ड प्राप्त कर रहे हैं.