Legal Rights : क्या आप जानते हैं कि आप को भी मुफ्त कानूनी सहायता मिल सकती है? अगर नहीं तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी जानकारी जिस पर हर किसान, मजदूर और आम आदमी का कानूनी अधिकार (Legal Rights) है.

इस बारे में जानकारी दे रहे हैं अधिवक्ता हरपाल सिंह.

हरपाल सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हिसार, हरियाणा में पैनल अधिवक्ता हैं, जिन से हमारी मुलाकात 21 से 22 सितंबर,2025 को हिसार में लगे कृषि मेले में उन के स्टाल पर हुई थी.

अधिवक्ता हरपाल सिंह ने बताया कि अनेक व्यक्ति मुफ्त कानूनी सेवाओं के हकदार हैं, जैसे :

-अनुसूचित जाति अथवा जनजाति के लोग.

-मनुष्यों का अवैध व्यापार किए जाने में आहत व्यक्ति.

-महिलाएं और बच्चे.

-अंधापन और कुष्ठरोग, एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले जाने वाले खानाबदोश, बहरापन, दिमागी रोग से कमजोर व्यक्ति.

-सामूहिक आपदा, जातीय हिंसा, किसी वर्ग विशेष पर अत्याचार, किसी प्राकृतिक आपदा या औद्योगिक आपदा से ग्रस्त व्यक्ति.

-औद्योगिक कामगार.

-किशोर अपराधी अर्थात 18 वर्ष तक उम्र के व्यक्ति को सम्मिलित करते हुए दूसरे के अधीन, हिरासत में, मानसिक रुप से बीमार व्यक्ति या अस्पताल में वह व्यक्ति जिस की आमदनी 3 लाख से कम हो.

स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ नागरिक, दंगा पीड़ित या उस के परिवार वाले.

-हिजड़ा( किन्नर) समुदाय से ताल्लुक रखने वाला.

-एचआईवी पौजिटिव, एड्स से ग्रसित व्यक्ति.

-किसी व्यक्ति को उस मामले में, जहां उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय कानूनी सेवा प्रदान करता है.

-जनहित याचिका के मामले में किसी व्यक्ति को.

ये सभी लोग मुफ्त कानूनी सेवाओं के हकदार हैं . आप एक भी पैसा खर्च किए बिना सरकारी मदद ले सकते हैं.

इस के लिए हरियाणा राज्य के लोग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 1800 180 2057 पर संपर्क कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है :

अंबाला-0171-2532142

भिवानी-01664-245933

चरखी दादरी-01250-223890

फतेहाबाद-01667-231174

फरीदाबाद-0129-2261898

गुरुग्राम-0124-2221501

हिसार-01662-270078

झज्जर-01251-252013

जींद-01681-245048

कुरुक्षेत्र-01744-220216

करनाल-0184-2266138

कैथल-01746-235759

मेवात 01267-271072

नारनौल-01282-250322

पंचकुला-0172-2585566

पलवल-01275-297003

पानीपत-0180-2640125

रेवाड़ी-01274-220062

रोहतक-01262-257304

सिरसा-01666-247002

सोनीपत-0130-2220057

यमुनानगर-01732-220840

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...