नई दिल्ली : 19 अप्रैल, 2023, बीज उत्पादन की चुनौतियों से निबटने, गुणवत्तापूर्ण बीज की पहचान और बीज प्रमाणीकरण के लिए बनाए गए साथी पोर्टल व मोबाइल एप्लीकेशन को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लौंच किया. 'उत्तम बीज- समृद्ध किसान' की थीम पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सहयोग से एनआईसी ने इसे बनाया है.

इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत सरकार कृषि के समक्ष विद्यमान चुनौतियों और कठिनाइयों को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से दूर करने की लगातार कोशिश कर रही है. साथी पोर्टल भी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जब इस का प्रयोग नीचे तक शुरू होगा, तो कृषि के क्षेत्र में यह क्रांतिकारी कदम साबित होगा.

मुख्य अतिथि कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि भारत के लिए कृषि का बड़ा महत्व है. बदलते परिदृश्य में यह महत्व और बढ़ गया है. पहले हमारे लिए खेती में अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति का ही लक्ष्य रहता था, लेकिन वर्तमान में दुनिया की अपेक्षाएं भी भारत से बढ़ रही हैं. ऐसे में कृषि की तमाम चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन आदि से निबटते हुए हम दुनिया की मदद कर सकें, यह हमारी जिम्मेदारी है.

उन्होंने आगे कहा कि कृषि में बीज, कीटनाशक, उर्वरक और सिंचाई की प्रमुख भूमिका रहती है. गुणवत्ताविहीन या नकली बीज कृषि की ग्रोथ को प्रभावित करता है. इस से किसानों का नुकसान होता है, देश के कृषि उत्पादन में भी बड़ा फर्क आता है. समयसमय पर यह बात आती रही है कि हमें ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए, जिस से नकली बीजों का बाजार ध्वस्त हो और गुणवत्ता वाले बीज किसान तक पहुंचें, इस के लिए साथी पोर्टल लांच हो गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...