कुछ समय पहले तक विदेशी फलसब्जियां फाइवस्टार होटलों और बड़े शहरों के बाजारों में ही शोभा बढ़ाते थे, पर अब इन की पहुंच छोटे शहरों में भी हो गई है जिस से सभी के लिए इन को खरीद कर घर के ही किचन में बनाने का मौका मिल रहा है.

विदेशी सब्जी और फलों के बाजार में आने का सब से बड़ा फायदा यह हुआ है कि सालभर लोगों को खाने के लिए बेमौसम के फल और सब्जियां मिलने लगी हैं.

पहले इन सब्जियों और फलों के चाहने वालों को इन का पता लगाना पड़ता था कि ये कहां पर मिलती हैं, पर अब छोटे शहरों में खुल रहे मौलों में यह सबकुछ मिलने लगा है. शहरों में खुली फलसब्जी बेचने की बड़ी दुकानों में भी यह सबकुछ मिलने लगा है.

विदेशी सब्जियां और फल नए रंगरूप और आकार के होते हैं. इन को चीन, अमेरिका, दुबई जैसे तमाम दूसरे देशों से यहां पर मंगाया जा रहा है.

सब से ज्यादा आमद फलों की है. इन में सेब जैसे कई और भी फल आने लगे हैं. इन का स्वाद, रंग और आकार सामान्य सेब से अलग होता है.

थाईलैंड से आने वाले सेब बहुत ही रसीले होते हैं. इन का स्वाद बहुत अच्छा लगता है. हलके चपटे आकार वाले ये फल विदेशी होने के बाद भी सस्ते होते हैं, वहीं अमेरिका से आए हुए सेब बेहद लाल और मीठे होते हैं. ये देखने में बहुत ही सुंदर होतेहैं. ये सेब थाईलैंड से आए हुए सेब के मुकाबले ज्यादा महंगे होते हैं. यह इतने भी महंगे नहीं होते हैं कि इन को खरीद कर खा भी न सके.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...