देशभर में बदलते मौसम और उस से जुड़ी अहम जानकारियों को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के लिए सरकार ने एक मोबाइल एप की शुरुआत की है. पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्षवर्धन ने मौसम संबंधी पूर्वानुमान के लिए मौसम नाम के एप को लौंच किया. इस एप में आप अपने शहर का नाम डाल कर उस शहर के मौजूद तापमान से ले कर मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी तक का पता भी लगा सकते हैं.

इतना ही नहीं, अगले कुछ दिनों तक के मौसम का हाल भी जान सकते हैं, जिस से आप अपने फोन के जरीए देश के किसी भी शहर का मौसम का हाल जान सकेंगे. इस एप के जरीए लोगों तक भारतीय मौसम विभाग द्वारा दी गई पुख्ता जानकारी लोगों को घर बैठे मिल सकती है.

मौसम एप की तकनीकी उपयोगिता

वर्तमान मौसम : ऐप लगभग 200 शहरों के तापमान, आर्द्रता, हवा की गति और दिशा के साथसाथ मौजूदा मौसम की जानकारी देगा. इस एप पर जानकारी दिन में 8 बार अपडेट की जाएगी. सूर्योदय और सूर्यास्त के साथसाथ चंद्रोदय और चंद्रमा की जानकारी भी देगा.

तात्कालिक पूर्वानुमान : शुरुआत में एप पर 800 स्टेशन और जिलों के 3 घंटों के गैप से मौसम अपडेट किया जाएगा.

शहर का पूर्वानुमान : यह एप देश के तकरीबन 450 शहरों के लिए अगले 7 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान और पिछले 24 घंटे की जानकारी भी एप पर मौजूद रहेगी.

चेतावनी : यह एप सभी मौसम में लोगों को चेतावनी देने के लिए 5 दिनों के लिए दिन में 2 बार लाल, पीले और नारंगी रंग के कोड के माध्यम से अलर्ट करेगा. इस में सभी जिलों के लिए रंग आधारित अलर्ट (लाल, पीला, नारंगी) सिस्टम भी होगा जिस के जरीए प्रतिकूल मौसम के बारे में लोगों को आगाह किया जाएगा. रंग कोड रैड सब से गंभीर श्रेणी है, जो अधिकारियों से कार्यवाही करने का आग्रह करती है, औरेंज कोड अधिकारियों और जनता को सतर्क रहने का संकेत देता है और पीला कोड अधिकारियों और जनता को खुद को अपडेट रखने के लिए प्रेरित करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...