मशीन जीरो टिल सीड ड्रिल के इस्तेमाल से खेत की जुताई का खर्चा बचता है यानी खेत को बिना जोते ही बीज की बोआई की जाती है.

बोआई के दौरान खेत में जरूरी खाद व उर्वरक दी जाती है. इस तरह फसलों में खासकर रबी मौसम की फसलें जैसे गेहूं, चना, सरसों, अलसी आदि के लिए खासी फायदेमंद साबित होती हैं. इन फसलों की बोआई में देरी की अवस्था में 7 से 10 दिन पहले यानी समयानुसार की जा सकती है.

इस तरह से बोई गई फसलों में धानगेहूं, मक्कागेहूं, कपासगेहूं, अरहरगेहूं और सोयाबीनगेहूं फसलचक्रों में किए गए प्रयोगों में बिना जुताई से बोई गई फसलों की कम लागत में भी 10-15 फीसदी अधिक पैदावार मिलती है.

आमतौर पर किसी भी फसल को बोने से पहले खेत को तैयार करने में 3-4 जुताइयां करनी होती हैं, जिस का खर्चा भी बचता है.

धान कटाई के बाद गेहूं की सीधी बोआई

धान कटाई के बाद अगर उसी खेत में शून्य जुताई तकनीक से गेहूं बोया जाए, तो गेहूं कटने के तुरंत बाद गरमियों में मूंग की खेती की जा सकती है.

जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल यंत्र

इस यंत्र से धान की कटाई के बाद खेत को बिना तैयार किए, बिना जोते ही गेहूं की सीधी बोआई की जाती है.

अधिक नमी वाले खेत में भी इस यंत्र से सीधे गेहूं की बोआई की जा सकती है. तय गहराई में लाइनों में ही बीज की बोआई होती है.

फील्डकिंग का जीरो सीड ड्रिल

इस कंपनी का जीरो टिल सीड ड्रिल 3 साइजों में आता है, जो क्रमश: 9 लाइन, 11 लाइन व 13 लाइनों में अनाज की बोआई करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...