Raised Bed Planter : जबलपुर के किसानों के लिए एक खुशखबरी है. रेज्ड बेड प्लांटर मशीन द्वारा मक्के की बोवनी में अत्यधिक बारिश के बावजूद भी किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है. आज यह उन्नत तकनीक मक्का, दलहन और तिलहन फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है. इस मशीन के द्वारा मिट्टी की मेड़ बनाई जाती है और उस पर बोवनी की जाती है. इस में एक विशेष व्यवस्था होती है जिस से अत्यधिक बारिश होने पर नालियों से बारिश का पानी बाहर निकल जाता है और फसल को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता है.

इस के विपरीत, यदि कम बारिश भी होती है तो बारिश का पानी सीधे पौधों की जड़ों में पहुंच जाता है, जिस से पौधे को सीधे पानी मिलता है. कृषि अभियांत्रिकी अधिकारी एनएल मेहरा ने बताया कि यह पद्धति मक्का, दलहन, और तिलहन फसलों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. इस से फसलों की उत्पादकता बढ़ती है और किसानों की आय में बढ़ोतरी होती है.

पनागर विकासखंड के नरेंद्रपुर के निवासी प्रगतिशील किसान बीडी अरजरिया ने अपने खेतों में इस पद्धति को अपनाया है और उन्हें बहुत ही अच्छे परिणाम मिले हैं. आसपास के किसानों ने उन की सफलता को देख कर इस पद्धति को अपनाने की प्रेरणा ली है. रेज्ड बेड प्लांटर मशीन द्वारा मक्के की बोवनी एक उन्नत तकनीक है जो किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद है. इस से फसलों की उत्पादकता बढ़ती है, आय में बढ़ोतरी होती है और किसानों को अपनी फसलों की सुरक्षा करने में भी मदद मिलती है. जबलपुर के किसानों के लिए अपनी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने और अपनी आय में इजाफा करने का यह एक अच्छा मौका है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...