Agricultural Machinery : आज के आधुनिक युग में कृषि यंत्र बेहद उपयोगी हो गए हैं और खेती में अनेक कामों के लिए अनेक कृषि यंत्र बाजार में उपलब्ध हैं. यहां हम खेत जुताई करने वाले एक ऐसे कृषि यंत्र के बारे में बात करने जा रहे हैं जो खेत की जुताई करने के साथसाथ खेत तैयार करने में भी खास भूमिका निभाता है. खेतों की जुताई करने के लिए सब से मुफीद कृषि यंत्र है डिस्क हैरो. डिस्क हैरो अलगअलग साइज में आते हैं, जिन्हें किसान अपनी सुविधानुसार खरीद सकते हैं.

एग्रोमैक 14 डिस्क वाला (हैरो एग्रोमैक-ष्ठ॥-१४)

इस में बोरौन स्टील डिस्क के साथ एक मजबूत मुख्य फ्रेम होता है. इस मौडल में डिस्क की संख्या 14 होती है. 7 डिस्क आगे और 7 डिस्क पीछे लगी होती हैं.

डिस्क व्यास 24 इंच और मोटाई 4 मिलीमीटर की होती है. सामने वाली डिस्क में नोकदार और पीछे वाली में प्लेन डिस्क लगी होती है.

Agricultural Machineryइस यंत्र की लंबाई 7 फुट, चौड़ाई 70 इंच, ऊंचाई 24 इंच होती है. डिस्क के बीच की दूरी 9 इंच होती है और यह 6 इंच की गहराई तक जुताई करता है.

इस यंत्र का अनुमानित वजन लगभग 600 किलोग्राम तक होता है और इस यंत्र को चलने के लिए कम से कम 40 हौर्सपावर के ट्रैक्टर की जरूरत होती है.

एग्रोमैक 14 डिस्क हैरो की दूसरी खासीयतें

फ्रंट डिस्क में जुताई के बीच में आने वाले किसी भी अवशिष्ट खरपतवार को काटने के लिए खांचे बने होते हैं. यह यंत्र ट्रैक्टर की हौर्सपावर के अनुसार विभिन्न आकारों के साथ बनाया गया है.

यंत्र मैं स्क्रैपर दिए गए हैं, ताकि उन में अटके हुए फसल अवशेषों को स्वचालित रूप से हटाया जा सके. इस से ट्रैक्टर पर लोड नियंत्रण में रहता है और ईंधन की बचत होती है.

यह यंत्र खाद के बेहतर मिश्रण के साथ ठूंठ और खरपतवारों की बेहतर कटाई और मिश्रण बनाने का काम करता है और मिट्टी के ढेलों को एकदम बारीक कुचल देता है.

इस यंत्र की अधिक जानकारी के लिए सम्यक एग्रो इंप्लीमैंट्स के फोन नंबर +91-8837667267 पर बात कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...