Straw Reaper: खेतीबारी में स्ट्रा रीपर (Straw Reaper) एक ऐसा कृषि यंत्र है जो एक ही बार में खेत में खड़े फसल अवशेष (गेहूं या धान की पराली) को काट कर उस का भूसा बनाने का काम करता है. ये वही फसल अवशेष होते हैं, जिन्हें गेहूंधान जैसी तैयार फसल को कंबाइन हार्वैस्टर से काटा जाता है और बाद में बचे हुए गेहूंधान के डंठलों को इस स्ट्रा रीपर से एक घुमावदार ब्लेड से काटा जाता है. घूमती हुई रील उन्हें औगर की ओर धकेलती है. डंठलों को औगर और गाइड ड्रम द्वारा मशीन में पहुंचाया जाता है, जो थ्रैशिंग सिलैंडर तक पहुंचते हैं. वहां डंठलों की छोटेछोटे टुकड़ों में कटिंग हो जाती है. उस का भूसा बन जाता है और ठीक पीछे लगा डबल ब्लोअर भूसे के धूल के कणों को साफ करते हुए ड्रम में ले जाता है.
योद्धा स्ट्रा रीपर (Straw Reaper)
इस यंत्र को चलाने के लिए कम से कम 50 हौर्सपावर की जरूरत होती है. इस योद्धा स्ट्रा रीपर की बास्केट में 35 ब्लेड और थ्रैशिंग के लिए 272 ब्लेड लगे होते हैं.
स्ट्रा रीपर (Straw Reaper) की खासीयतें
* ईंधन की कम खपत होती है.
* स्पेयर पार्ट्स हर जगह आसानी से मिल जाते हैं.
* हैवी ड्यूटी रियर हुक.
* हैवी ड्यूटी गियर बौक्स.
यंत्र लंबे समय तक सुरक्षित रहे, इस के लिए उच्च गुणवत्ता वाले पीयू पेंट का इस्तेमाल किया जाता है.
यंत्र की अन्य खूबियों के लिए या किसी दूसरी जानकारी के लिए आप उन के फोन नंबर 91-1628 284188 या मोबाइल नंबर 7087222588 पर बात कर सकते हैं.