Reaper : आज फसल कटाई के लिए अनेक तरह के कृषि यंत्र बाजार में मौजूद हैं, लेकिन रीपर यंत्र सब से ज्यादा प्रचलन में है, इस से गेहूं, धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, जई, दलहनी, तिलहनी आदि फसलों की कटाई बड़ी आसानी से की जाती है.
यह मशीन कुछ ही समय में कटाई का काम पूरा कर देती है और खड़ी फसल को उस की जड़ के पास से काटती है. रीपर (Reaper) मशीन के कई मौडल आते हैं. इस में एक स्वचालित यानी आटोमैटिक रीपर मशीन भी है. रीपर (Reaper) यंत्र को पावर टिलर के साथ भी चलाया जाता है और ट्रैक्टर के साथ जोड़ कर चलने वाला भी फसल कटाई यंत्र आता है.
वर्धमान मल्टीक्रौप पावर रीपर (मौडल ३स्नष्ठ)
वर्धमान पावर वीडर एक ऐसा कृषि यंत्र है जो लगभग 2 फुट से 9 फुट तक खड़ी फसल को काटने का काम करता है. यह फसल अनाज, दलहरी, तिलहनी, चारा फसल भी हो सकती है. जैसे गेहूं, धान, मक्का, ज्वार, बाजरा, सोयाबीन, जई आदि.
यह पावर वीडर 5 हौर्सपावर के डीजल इंजन द्वारा चालित है और 1 घंटे में 1 से 2 एकड़ फसल की कटाई कर सकता है. कटाई क्षमता फसल पर भी निर्भर है कि कुछ फसलें बहुत ही आसानी से कम समय में कट जाती है तो कुछ फसलों की कटाई में कुछ ज्यादा समय लगता है. फसल कटाई यह लगभग 4 इंच की ऊंचाई पर करता है.
इस रीपर के कटर बार की चौड़ाई 1.5 मीटर होती है. इस के कटिंग ब्लेड 4 लाइन में होते हैं और इस में लगे डीजल टैंक की क्षमता 5 लिटर है. फसल कटाई के समय डीजल की खपत 1 लिटर तक हो सकती है.
इस यंत्र का कुल वजन 210 किलोग्राम और यह फसल कटाई के समय 5 मिलीलिटर प्रति घंटे की गति तक चल सकता है. इस यंत्र की अनुमानित कीमत 1,30,000 रुपए तक हो सकती है.
इस यंत्र को चलाने के लिए केवल एक ही व्यक्ति की जरूरी होती है. फसल कटने के बाद एक तरफ कट कर गिरती जाती है, जिस के बाद में बंडल बना लिए जाते है.
एग्रोमास्टर रीपर बाइंडर क्चक्च 140
यह रीपर बाइंडर ट्रैक्टर द्वारा संचालित होता है और हाइड्रोलिक सिस्टम से काम करता है. और इसे ट्रैक्टर के साथ 3 जगह से जोड़ा जाता है जो बड़ी आसानी से जुड़ जाता है. यह एक बहुत ही उपयोगी और व्यावहारिक मशीन है, जिसे बहुत कम रखरखाव की आवश्यकता होती है. यह स्वचालित रीपर गेहूं, जौ, जई, राई जैसी फसलों की कटाई कर उन के बंडल बांधने का काम भी करता है .
हाइड्रोलिक द्वारा समायोजित की जाने वाली इस मशीन से कटिंग की ऊंचाई, स्प्रिंग की सहायता से, असमानता के अनुसार अपने स्तर को स्वचालित रूप से बनाए रखती है.
इस यंत्र को 35 से 45 हौर्सपावर के ट्रैक्टर के साथ जोड़ कर चलाया जाता है.