Biotechnology : केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर मे पशु अनुवांशिकी एवं प्रजनन विभाग मे अनुसूचित जाति (एससी श्रेणी) के पीएचडी/ एमएससी/ जूनियर रिसर्च फैलो /सीनियर रिसर्च फैलो / रिसर्च एसोसिएट आदि जो जीवविज्ञान के किसी भी विषय में योग्यता रखते हैं, उन उम्मीदवार के लिए 21 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ‘बायोटैक्नोलौजी प्रोटोकोल्स फौर अगमेंटिंग स्माल रूमीनान्ट प्रोडक्शन’ इस साल 6 से 26 नवंबर, 2025 को एजीबी विभाग अविकानगर में आयोजित किया जाना है.
इस में देशभर के एसी श्रेणी के उम्मीदवार, जो उपरोक्त प्रशिक्षण में भाग लेना चाहते हैं, उन को संस्थान के कोर्स समन्वयक डा. राजीव कुमार प्रधान वैज्ञानिक एनिमल बायोटैक्नोलौजी (Biotechnology) को अपना आवेदन आधारकार्ड, राशनकार्ड, जाति प्रमाणपत्र, भरा हुआ फार्म और पीजी/पीएचडी डिगरी के साथ ईमेल rajivbiotech028@gmail.com पर 20 अक्तूबर, 2025 तक भेज सकते हैं.
निदेशक डा. अरुण कुमार ने बताया कि उपरोक्त 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत क़ृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के अविकानगर संस्थान में चल रहे जीनोम एडिटिंग प्रोजैक्ट के अनुसूचित जाति कम्पॉनेट से वित्त पोषित है, जिस में एसी क्षेणी के जीवविज्ञान विषय के वैज्ञानिक/प्रोफैसर/स्टूडैंट्स उपरोक्त कार्यक्रम में भाग ले कर संस्थान की बायोटैक्नोलौजी क्षेत्र की बेसिक तकनीकियों की जानकारी भी प्रशिक्षण के साथ मिलेगी.
आर्थिक रूप से कमजोर महिला और पुरुष उम्मीदवार को प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जाएगी एवं प्रशिक्षण की सुचना उन के द्वारा भेजे गए मोबाइल/ईमेल पर सूचित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए अविकानगर संस्थान की वैबसाइट को देखें.