दमोह : विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा योजना) के अंतर्गत जिले के प्रगतिशील किसानों को विभिन्न चरणों में विकासखंड, जिला एवं राज्य स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2023-24 (आधार वर्ष 2022-23) प्रदान किए जाएंगे. प्रत्येक विकासखंड में एवं प्रत्येक गतिविधि जैसे- कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन, पशुपालन व कृषि अभियांत्रिकी में 1-1 एवं विकासखंड में कुल 5 एवं जिले में कुल 35 विकासखंड स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिन में विकासखंड स्तर पर चयनित होने पर 10,000 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से और प्रशस्तिपत्र प्रदाय किए जाएंगे और इन्हीं आवेदनों में से उच्च अंक प्राप्त करने वाले किसानों को जिला स्तर पर 25,000 रुपए की राशि व प्रशस्तिपत्र एवं राज्य स्तरीय पुरस्कारों हेतु चयन होने पर 50,000 रुपए की राशि और प्रशस्तिपत्र प्रदान किए जाएंगे.

परियोजना संचालक (आत्मा) किसान कल्याण एवं कृषि विकास ने बताया पुरस्कारों के लिए विभाग द्वारा निर्धारित आवेदनपत्र कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन व पशुपालन विभाग के विकासखंड स्तरीय कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं. निर्धारित आवेदनपत्र की समस्त प्रविष्टियां एवं संलग्न आवश्यक अभिलेख अनिवार्य होंगे और आवेदनपत्र के साथ आवेदक द्वारा की गई गतिविधि (किसी भी विधा में) की फोटोग्राफ्स आवश्यक रूप से लगाए जाएं. आवेदनपत्र में किसी भी बिंदु की जानकारी रिक्त होने पर चयन कमेटी के द्वारा आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा. आवेदनपत्र भरने हेतु क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बीटीएम एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से सहयोग प्राप्त किया जा सकता है. आवेदनपत्र भर कर बंद लिफाफा में जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2023 निर्धारित की गई है. लिफाफे के ऊपर गतिविधि का नाम जरूर लिखें, समयावधि उपरांत आवेदनपत्र मान्य नहीं किए जाएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...