Entrepreneur : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में स्थापित एग्री बिजनैस इंक्यूबेशन सैंटर (एबिक) ने हरियाणा के छात्रों, उद्यमियों व किसानों से बिजनैस आइडिया मांगे हैं जो उन को कृषि व्यवसायी बनाने में अहम रोल अदा कर सकते हैं. एबिक की पहल, सफल व छात्र कल्याण प्रोग्राम के अंतर्गत व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार की ओर से ग्रांट देने का प्रावधान है. इस के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर, 2025 है.

नवाचार से व्यापार शुरू करने के लिए प्रदेश की महिलाओं, किसानों, उद्यमियों व छात्रों को 25 लाख रुपए तक की ग्रांट मिल सकती है. इस के लिए उम्मीदवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की वैबसाइट www.hau.ac.in पर औनलाइन आवेदन करना होगा.

प्रशिक्षित युवा स्वरोजगार के साथसाथ दूसरे लोगों को भी रोजगार दे पाएंगे

कुलपति प्रो. बीआर कांबोज ने कहा कि युवाओं के लिए कृषि क्षेत्र में अपना व्यवसाय स्थापित करने का एक सुनहरा अवसर है. एबिक सैंटर से प्रशिक्षण व वित्तीय सहायता ले कर युवा रोजगार खोजने की बजाय रोजगार देने वाले बन सकते हैं. इस सैंटर के माध्यम से स्टार्टअप्स देश को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आह्वान है कि हमें स्वदेशी को अपनाना है. इस से स्वरोजगार बढ़ेंगे, साथ ही देश में बने उत्पादों का व्यापार बढ़ेगा.

भारत सरकार ने महिलाओं को उद्यमी (Entrepreneur) बनाने के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान राशि देने का प्रावधान रखा है. इस के साथ ही युवा, किसान व उद्यमी एबिक सैंटर के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में प्रोसैसिंग, मूल्य संवर्धन, सर्विसिंग, पैकजिंग व ब्रांडिग कर के व्यापार की अपार संभावनाएं तलाश सकते हैं. ये तीनों कार्यक्रम उन को आत्मनिर्भर बनाने में काफी मददगार साबित होंगे.

उन्होंने कहा कि इस सैंटर से अब तक जुड़े युवा उद्यमी (Entrepreneur) व किसानों ने न केवल अपनी कंपनी का टर्नओवर करोड़ों रुपए तक पहुंचाया है, बल्कि उन्होंने दूसरे लोगों को रोजगार भी प्रदान किया है.

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...