उदयपुर : अखिल भारतीय समन्वित कृषि प्रणाली परियोजना, अनुसंधान निदेशालय, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के तत्वावधान में अधिक उत्पादन एवं कम लागत हेतु समन्वित कृषि प्रणालियों पर एकदिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. एसके तिवारी, निदेशक, समन्वित कृषि प्रणाली अनुसंधान निदेशालय, मोदीपुरम ने कार्यक्रम के उद्घाटन में कहा कि वर्तमान समय में समन्वित कृषि प्रणाली परियोजना का बहुत महत्व है. समन्वित कृषि प्रणाली के अंतर्गत किसानों द्वारा अपने संसाधनों को उपयोग में लेते हुए खेती की लागत को कम कर अधिक उत्पादन ले सकते हैं.

समन्वित कृषि कृषि प्रणाली द्वारा सीमांत एवं छोटे किसान, जिन की जोत कम है, मेंड़ पर फल लगा कर फल उत्पादन एवं मुरगीपालन कर आय और रोजगार में बढ़ोतरी कर सकते हैं. किसान दलहनी हरा चारा उगा कर पशुओं के लिए चारे के साथ खेती की उर्वरता एवं पैदावार में बढ़ोतरी कर सकते हैं.

डा. एसके तिवारी ने मूल्य संवर्धन पर जोर देते हुए कहा कि किसान अपना उत्पाद सीधे न बेच कर उन का मूल्य संवर्धन कर उस की कीमत बढ़ा सकते हैं.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा. एमएल जाट, ग्लोबल अनुसंधान निदेशक ने संबोधन में कहा कि समन्वित कृषि प्रणाली एक माध्यम है, जिस के द्वारा उत्पादन की लागत को प्राकृतिक खेती अपना कर कम किया जा सकता है. कृषि के विभिन्न घटकों को समन्वित कर लाभ, रोजगार एवं मृदा की दशा को सुधारा जा सकता है एवं कम लागत में अधिक पैदावार ली जा सकती है. साथ ही, उन्होंने किसानों को विभिन्न उपाय बताए, जिन के द्वारा वर्तमान खेती को सुधारा जा सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...