लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में 14 जुलाई से 16 जुलाई तक चलने वाले में उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2023 में आगाज किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम महोत्सव के माध्यम से हमारे किसानों और बागबानों की मेहनत व प्रदेश की औद्यानिक फसलों की संभावनाओं को देखने, समझने का अवसर प्राप्त हो रहा है. आम महोत्सव प्रदेश के कृषि उत्पादों को देश व दुनिया के बाजार में स्थान दिला रहा है. यह अन्नदाता किसानों की आय को बढ़ाने का एक मंच है. प्रदेश में आम की लगभग 1,000 से भी ज्यादा प्रजातियों का उत्पादन किया जाता है. इन आमों को जून से अगस्त माह तक प्रदेश सहित देशवासियों व दुनिया के अन्य देशों की मांग के अनुरूप आपूर्ति करने का काम किया जा रहा है.

आमों के निर्यात के लिए दिखाई हरी झंडी

Mango Importमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौस्को, दुबई व बहरीन को निर्यात किए जाने वाले आम के ट्रकों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस के तहत लखनऊ से 2 टन आम मौस्को, 12 टन आम बहरीन और 1 टन आम दुबई निर्यात किया जा रहा है.

उन्होंने उत्कृष्ट आम उत्पादक बागबानों/किसानों व आम निर्यातकों को सम्मानित किया. साथ ही, उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2023 की स्मारिका का विमोचन किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि सरकार अन्नदाता किसानों के उत्पादों को मार्केट उपलब्ध कराए और बीज से बाजार तक की दूरी को कम करने का प्रयास करे.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार ने विगत 6 वर्षों में फसलों के उत्पादन व कृषि उत्पादों के निर्यात की दिशा में जो सफल प्रयास किए हैं, आज उस के परिणाम लोगों के सामने हैं. प्रदेश सरकार राज्य की औद्यानिक फसलों व कृषि उत्पादों के निर्यात में सहूलियतें व सुविधाएं प्रदान कर रही है. किसानों के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहुंचाने का काम किया जा रहा है. राज्य सरकार ने वाराणसी, लखनऊ, अमरोहा व सहारनपुर में पैक हाउस बनाए हैं. विगत दिनों वाराणसी पैक हाउस से आम व ताजी सब्जियां दुबई के लिए भेजी गईं. वैश्विक बाजार में हमारे कृषि उत्पादों की बहुत मांग है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...