लखनऊ : राज्य गन्ना प्रतियोगिता वर्ष 2022-23 के लिए अनुमन्य संवर्ग यथाशीघ्र पौधा, पेड़ी, सामान्य पौधा, ड्रिप विधि से सिंचाई (पौधा व पेड़ी) एवं युवा गन्ना किसान संवर्ग (पौधा व पेड़ी) के तहत पूरे प्रदेश से कुल 432 आवेदनपत्र प्राप्त हुए थे.

विभाग द्वारा नामित कटाई अधिकारियों से प्राप्त परिणामों के आधार पर किसानों को विजयी घोषित किया गया है.

आयुक्त, गन्ना एवं चीनी प्रभु एन. सिंह ने बताया कि शीघ्र ही पौधा संवर्ग में नागेंद्र सिंह पुत्र बृजपाल सिंह, ग्राम-पाटकुआं, जोन-हरियावां, जिला-हरदोई ने प्रदेश में सर्वाधिक 2,758 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सत्यनारायण पुत्र सीताराम, ग्राम-तरया हंसराज, जोन-सेवरही, जिला कुशीनगर ने 2446.75 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान व श्याम बहादुर सिंह पुत्र हरिहर सिंह, ग्राम-उतरा, जोन-हरियावां, जिला-हरदोई ने 2370.50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है.

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को 15,000 रुपए , द्वितीय को 10,000 रुपए और तृतीय को 7,500 रुपए की धनराशि एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि घोषित परिणामों के अनुसार पेड़ी संवर्ग के अंतर्गत जोगेंद्र सिंह पुत्र ओम प्रकाश, ग्राम-शामली, जोन-शामली, जिला-शामली ने 1993.05 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं योगेंद्र सिंह पुत्र रामप्रसाद सिंह, ग्राम-चरौरा, जोन-अनूपशहर, जिला- बुलंदशहर द्वारा 1970 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं अशोक पाल सिंह पुत्र हरपाल सिंह ग्राम- ब्यौंधा, जोन- सेमीखेड़ा, बरेली द्वारा 1857.25 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है.

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विजेता को 15,000 रुपए, द्वितीय को 10,000 रुपएऔर तृतीय को 7,500 रुपए की धनराशि एवं प्रशस्तिपत्र प्रदान किया जाएगा. उन के द्वारा यह भी बताया कि इस विधि से सिंचाई-पौधा संवर्ग में रोहित कुमार, पुत्र कृष्ण पाल, ग्राम-सुल्तानपुर, जोन- खाईखेड़ी, जिला- मुजफ्फरनगर ने 1,979 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है, वहीं शोभा राम, पुत्र मान सिंह, ग्राम-ढासरी, जोन-टिकौला, जिला- मुजफ्फरनगर द्वारा 1475 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं महेंद्र सिंह, पुत्र होशियारा, ग्राम-कवाल, जोन-मंसूरपुर, जिला- मुजफ्फरनगर द्वारा 1468 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...