सवाल : अमरूद में मिलीबग रोग हो गया?है. बचाव के लिए क्या करना चाहिए?

-दीपक, उत्तर प्रदेश

जवाब : इमिडाक्लोरोपिड की 1.5 मिलीलिटर मात्रा प्रति लिटर पानी की दर से पेड़ों पर स्प्रे करें.


सवाल : मैं हलदी की खेती करना चाहता हूं इसलिए मुझे हलदी की खेती के बारे में सहीसही जानकारी चाहिए?

-विवेक कुमार, बीकानेर, राजस्थान

जवाब : कोयंबटूर 1, कृष्णा, सुगंधम, स्वर्णा, रोमा, सुगुना, सुदर्शन, सोनिया वगैरह हलदी की उन्नतशील किस्में हैं, पर राजस्थान के लिए हलदी की कोई भी किस्म मुफीद नहीं है.

आप अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र से इस बारे में संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते?हैं. वैसे, हलदी की बोआई का समय 15 अप्रैल से 15 मई तक होता है.


सवाल : तुलसी की खेती के बारे में बताएं?

-राम, सूरत

जवाब : तुलसी की खेती फरवरी के आखिर से मार्च महीने तक बोआई की जाती है.


सवाल : आम का बगीचा लगाने के लिए कौन सी किस्म बेहतर रहेगी?

-संजय चौधरी, एसएमएस द्वारा

जवाब : आम का बगीचा लगाने के लिए 3-4 प्रजातियों का होना जरूरी होता है, ताकि परपरागण की क्रिया आसानी से हो सके. आम की कुछ उम्दा प्रजातियां हैं : बंबई, दशहरी, दशहरी 51, नीलम, अलफांसो, चौसा, सूर्या वगैरह.


सवाल : अनार की खेती के बारे में जानकारी के लिए किताब कहां से मिलेगी?

-कुनाल, एसएमएस द्वारा

जवाब : आईसीएआर पूसा, नई दिल्ली से.


खेतीकिसानी से जुड़े सवाल आप हमें अपने नाम, पते और मोबाइल नंबर के साथ ईमेल farmnfood@delhipress.in  पर भेज सकते हैं.    

 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...