सवाल : बतखपालन के लिए बतख के बच्चे बिहार या उस के नजदीक कहां से मिलेंगे?

-सचिन, पटना

जवाब : भारतीय वातावरण में बतखपालन के लिए खाकी कैपबल, इंडियन रनर व अलीसवरी या उन के संकर का चयन करना चाहिए. बतख या उस के चूजे केंद्रीय बतख प्रजनन संस्थान, कोलकाता, बेंगलुरु और त्रिपुरा से हासिल किए जा सकते हैं. चूजे अपने पास के फार्म या पशुचिकित्सा महाविद्यालय, पटना से भी प्राप्त किए जा सकते हैं.


 सवाल : संतरे के नए पत्ते निकल कर सिकुड़ रहे हैं और पत्तों को कीड़े खा रहे हैं. कृपया इस का इलाज बताएं?

-राजू कुमार, रायगढ़

जवाब : पत्तों में सिकुड़न कौपर की कमी के चलते होती है. इस के लिए 0.2 फीसदी कौपर का स्प्रे करें.


सवाल : मूंग के पत्तों को कीड़े खा रहे हैं. ये कीड़े बिलकुल नजर नहीं आते हैं. ये कौन से कीड़े हैं और इन्हें किस तरह से खत्म कर सकते हैं. कृपया जानकारी दें?

-रास बिहारी, एसएमएस द्वारा

जवाब : आप की बातों से तो यही लगता है कि आप की फसल में कीड़ों का हमला हो गया है.

मूंग की फसल में रस चूसने वाले कुछ खास कीट जैसे थ्रिप्स, जैसिड या सफेद मक्खी लगी हो तो उस में कैमिकल दवा इमिडा क्लोप्रिड 0.5 मिलीलिटर प्रति लिटर पानी की दर से छिड़काव करें.


सवाल : मैं मुरगीपालन या बकरीपालन में से कोई एक काम करना चाहता हूं. क्या ठीक रहेगा?

-रामवीर, लखनऊ, एसएमएस द्वारा

जवाब : मुरगीपालन करने से कम समय में (45 दिन) ज्यादा आमदनी हासिल कर सकते हैं, परंतु बकरीपालन के कारोबार के लिए तकरीबन 6 महीने लगते हैं. इसी हिसाब से आप देख लें कि आप को कौन सा काम करना ज्यादा सही रहेगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...