सवाल : गाढ़े पदार्थ का छिड़काव करने के लिए छिड़काव मशीन की जानकारी चाहिए?

-एसएमएस द्वारा

जवाब : गाढ़े पदार्थ के छिड़काव करने के लिए बड़े ड्रौपलेट वाले नोजल का चुनाव करना पड़ेगा, साथ ही साथ इस के छिड़काव में ज्यादा पावर की जरूरत पड़ेगी.


सवाल : मैं ने सुना है कि सरकार द्वारा प्रायोजित ग्रुप होते हैं, जहां पर किसान मिल कर कृषि यंत्र खरीदते हैं और आपस में मिल कर उन का फायदा उठाते हैं. इस बारे में जानकारी दें?

-पंकज, एसएमएस द्वारा

जवाब : आप ने सही सुना है कि ऐसे ग्रुप होते हैं, परंतु सरकार द्वारा प्रायोजित नहीं होते. आप खुद भी 10-12 किसानों को मिला कर एक समिति बना सकते हैं, जिस का बैंक में खाता होना चाहिए. यह समिति सरकार द्वारा संचालित कृषि कार्यक्रमों का अंग बन कर कम से कम दरों पर कृषि यंत्र हासिल कर सकती है.


सवाल : फसल से खरपतवार को खत्म करने के लिए देशी उपाय बताएं?

-एसएमएस द्वारा

जवाब : फसल से खरपतवार खत्म करने के लिए निराईगुड़ाई करें, इस के लिए खुरपी या दूसरे पावर वीडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. खाली समय में ग्रीष्मकालीन जुताई करें, जिस से कुछ खरपतवारों को खत्म किया जा सके.


सवाल : मेरी जर्सी गाय की पिछली दोनों टांगें रुक गई हैं. वह ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही है. काफी दिन हो गए हैं. ऐसा उस के ब्याने के 10 दिन बाद हुआ है. चारा खल बढि़या खाती है और जुगाली भी करती है.

-एसएमएस द्वारा

जवाब : जर्सी गाय की पिछली दोनों टांगें रुक गई हैं तो आप पशु डाक्टर को दिखाएं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...