सवाल : एमपी चरी, सूडान घास का बिना उपचारित बीज कहां से मिलेगा?

-राकेश दूबे, एसएमएस द्वारा

जवाब : भारतीय चारागाह अनुसंधान संस्थान, झांसी में एमपी चरी और सूडान घास का बिना उपचारित बीज मिलता है. वहां से आप यह बीज खरीद सकते हैं.


सवाल : गन्ने की अच्छी खेती करने के लिए गन्ने में पोटाश किस समय मिलाना चाहिए? खेत तैयार करते समय या गन्ना जमाव के बाद?

-सुनील, एसएमएस द्वारा

जवाब : पोटाश को गन्ने के खेत में बोआई के समय ही देना चाहिए और जमाव के बाद यूरिया अथवा पानी में घुलने वाला उर्वरक का पत्तियों पर छिड़काव करना चाहिए.


सवाल : गन्ने की फसल में बहुत ज्यादा खरपतवार हो गया है. इस वजह से गन्ना पूरी तरह बाहर नहीं निकल रहा है और न ही पनप रहा है. कृपया खरपतवार खत्म करने के लिए कोई सटीक तरीका बताएं?

-रोहित, एसएमएस द्वारा

जवाब : गन्ने के खेत से खरपतवार खत्म करने के लिए गन्ना बोआई के बाद एट्राजीन का इस्तमाल करें.


सवाल : मैं अकसर मूंग की खेती करता हूं. उस में झुलसा बीमारी लग जाती है और पत्ते भी सूख जाते हैं. साथ ही पौधों की बढ़वार भी नहीं होती. इस समस्या के लिए मैं क्या करूं?

-अमन, एसएमएस द्वारा

जवाब : मूंग की फसल में पीला पत्ता रोग का प्रकोप अकसर पाया जाता है. अगर पत्ते पीले पड़ रहे हैं तो यह येलो मौजेक वायरस जनित रोग है. यह रस चूसने वाले कीड़े से फैलता है. अत: इमिडाक्लोप्रिड 0.5 मिलीलिटर दवा 1 लिटर पानी में घोल कर फसल पर छिड़काव करें.


सवाल : गाय को दस्त लग गए हैं. पतला गोबर कर रही है लेकिन ज्यादा पतला भी नहीं है. उपाय बताएं?

-एसएमएस द्वारा

जवाब : गाय को दस्त लगे हैं तो गाय के पेट में कीट मारने की दवा पिलानी चाहिए. गाय के पेट में कीडे़ होने के कारण गाय का गोबर पतला आता है और आहार में हरा चारे के साथ सूखा चारा खिलाएं.


खेतीकिसानी से जुड़े सवाल आप हमें अपने नाम, पते और मोबाइल नंबर के साथ ईमेल farmnfood@delhipress.in  पर भेज सकते हैं.    

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...