सवाल : गोल या बल्ब के आकार की लौकी के बारे में जानकारी दें?

-मधूलिका, मुंबई, महाराष्ट्र

जवाब : लौकी की पूसा संदेश प्रजाति गोल  आकार की किस्म के साथ अधिक उत्पादन देने वाली होती है.


सवाल : मेरी पुदीने की नर्सरी में पत्तों को कीड़े खा जाते हैं. इस का इलाज क्या है?

-गिरिराज सिंह, पश्चिमी चंपारण

जवाब : आप अपनी पुदीने की नर्सरी में मिथाइल पेराथियान का 2 किलोग्राम प्रति बीघे की दर से बुरकाव करें. आप पुदीने की नर्सरी लगाने से पहले अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों से संपर्क कर सकते हैं.


सवाल : थनैला रोग के बारे में बताएं?

-अनुराग, अंबाला, एसएमएस द्वारा

जवाब : थनैला रोग ज्यादा दूध देने वाले पशुओं में पाया जाता है. इस से थनों में सूजन आ जाती है और वे कड़े हो जाते हैं. थनों में दूध का बहाव कम हो जाता है या बंद हो जाता है. दूध पतला हो कर लाल या पीला हो जाता है.

दुधारू पशुओं को सलीनियम व विटामिन ई दे कर थनैला रोग से बचा सकते हैं. उन्हें रोजाना 50 ग्राम खनिज मिश्रण भी खिलाना चाहिए.


सवाल : सोलर सिंचाई पंप कहां मिलेगा?

-सुरेश कुमार, धार, मध्य प्रदेश

जवाब : यह भारत सरकार की परियोजना है. इस के लिए आप अपने जिले के उप कृषि निदेशक से संपर्क करें. पूरी जानकारी व छूट के बारे में उन्हीं से पता चलेगा.


सवाल : बतखपालन के बारे में जानकारी कहां मिलेगी?

-साहेब सिंह यादव, एसएमएस द्वारा

जवाब : बतखपालन के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आप वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मेरठ के पशु वैज्ञानिक से संपर्क कर सकते हैं. उन से आप को इस बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें...